The Lallantop
Advertisement

अक्षय की 'हाउसफुल 5' ने एडवांस बुकिंग में कितने पैसे फोड़ डाले?

'हाउसफुल 5' को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने दो क्लाइमैक्स शूट किए हैं.

Advertisement
akshay kumar, housefull 5, riteish deshmukh, nana patekar,
फिल्म 06 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
pic
शुभांजल
2 जून 2025 (Published: 07:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा जगत की तमाम बड़ी और ज़रूरी खबरों का अड्डा, दी सिनेमा शो:

# इथन हॉक की 'ब्लैक फोन 2' का ट्रेलर आया

स्कॉट डेरिक्सन की  फिल्म 'ब्लैक फोन 2' का ट्रेलर आ गया है. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में इथन हॉक, मिगेल मोरा लीड रोल्स में हैं. 'ब्लैक फोन 2' 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# इसी साल रिलीज़ होगा 'द स्ट्रेंजर थिंग्स 5'

'द स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवे और आखिरी सीजन की रिलीज़ डेट आ गई है. इस शो के चार एपिसोड्स 26 नवंबर को रिलीज़ होंगे. तीन एपिसोड्स 26 दिसंबर के दिन आएंगे और न्यू इयर्स ईव पर इसका फिनाले एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा.

# अजय, अक्षय, ऋतिक पर क्या बोले आमिर?

राज शमानी के साथ रिकॉर्ड किए गए पॉडकास्ट में आमिर खान ने कहा, "मुझे जो चीजें तकलीफ देती हैं वो ये कि लोग शाहरुख, सलमान और मेरा नाम लेते हैं. लेकिन मुझे बुरा लगता है कि हमारे साथ-साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन भी इतने ही साल चले हैं. हम सबकी एक पूरी पीढ़ी है, जो 80 के दशक के आखिरी सालों में आई थी. ये जेनेरेशन सिर्फ सलमान, शाहरुख और मेरी नहीं है. हम में से कई लोग हैं जो पिछले 30-35 सालों से लगातार काम कर रहे हैं. हम सबने बड़ी हिट फिल्में दी हैं और सभी बहुत कामयाब हुए हैं. तो मैं ये करेक्ट करना चाहता हूं."

# 'नाइव्स आउट 3' का अनाउंसमेंट टीज़र आया

नेटफ्लिक्स ने 'वेक अप डेड मेन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री' का टीज़र ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. ये फिल्म 12 दिसम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. फिल्म में डेनियल क्रेग लीड रोल में हैं.

# 'टॉप 3 खान' के तमगे पर आमिर ने क्या कहा?

इसी इंटरव्यू में आमिर से सवाल किया गया कि आखिर शाहरुख, सलमान और आमिर को ही टॉप थ्री खान का तमगा क्यों मिला, जबकि इंडस्ट्री में और भी खान हैं. इसके जवाब में आमिर ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को इसकी असली वजह बताया. उनके मुताबिक उन तीनों एक्टर्स ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और परफॉरमेंस के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. शायद इसलिए उन्हें ये नाम दिया गया है.

# 'हाउसफुल 5' ने एडवांस बुकिंग से कितने कमाए?

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग  शुरू हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 4.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें ब्लॉक सीट्स के आंकड़े भी शामिल हैं. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

वीडियो: 'हाउसफुल 5' इवेंट में औरतों के साथ हुई धक्का-मुक्की, फिर अक्षय ने जो किया दिल खुश कर देगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement