'स्त्री 2' से पहले आई 5 घातक हॉरर-कॉमेडी फिल्में, जो पेट की अंतड़ियां घुमा कर रख देंगी!
इस लिस्ट में से एक फिल्म ने हॉरर-कॉमेडी के जॉनरा को दुनिया के नक्शे पर लाने का काम किया था.
Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की Stree 2 पर जनता खूब प्यार लुटा रही है. हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ये फिल्म जमकर पैसा फोड़ रही है. इससे पहले आई ‘मुंज्या’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था. हालांकि ‘स्त्री 2’ से पहले भी दमदार हॉरर कॉमेडी फिल्में आई हैं. वर्ल्ड सिनेमा से कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे.
#1. शॉन ऑफ द डेड
डायरेक्टर: एडगर राइट
कास्ट: साइमन पेग, केट ऐशफील्ड
इसे दुनिया की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. कई फिल्म स्कूलों में आज तक इस फिल्म को पढ़ाया जाता है. इसे सिर्फ कोई दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म की तरह नहीं देखा जाता. बेसिकली ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘शॉन ऑफ द डेड’ ने हॉरर-कॉमेडी जॉनरा को नक्शे पर लाकर रखा. कहानी के केंद्र में साइमन पेग का किरदार शॉन है. वो एक सेल्समैन है जिसके जीवन में कुछ भी असामान्य नहीं. बहुत सिम्पल लाइफ जी रहा है. एक दिन उसकी पूरी दुनिया बदल जाती है. ज़ॉम्बी अपॉकलिप्स की चपेट में आने से लोग ज़ॉम्बी बनने लगते हैं. अब अपने करीबी लोगों को बचाने की ज़िम्मेदारी शॉन के कंधों पर आ जाती है. ये उसके लूज़र से हीरो बनने वाला शॉट है. ये फिल्म इतनी चली कि इसका सीक्वल बनाया गया, कई तरह की स्पिन-ऑफ फिल्में भी बनी.
#2. आर्मी ऑफ डार्कनेस
डायरेक्टर: सैम रेमी
कास्ट: ब्रूस कैम्पबेल, ब्रिजेट फॉन्डा
साल 1981 में सैम रेमी की फिल्म Evil Dead आई थी. उस फिल्म से हॉलीवुड को ऐश नाम का किरदार मिला. इस बंदे को भूतों, कंकालों और तमाम तरह के शैतानों से लड़ना पड़ा. सैम ने साल 1992 में ‘आर्मी ऑफ डार्कनेस’ नाम की फिल्म बनाई. इस फिल्म में ऐश को पुराने ज़माने में भेज दिया जाता है. अब ऐश को वापस अपने समय में जाने के लिए एक कंकालों की सेना से लड़ना है. ‘आर्मी ऑफ डार्कनेस’ में स्टूपिड किस्म की कॉमेडी है. जैसे एक जगह ऐश के शरीर में एक शैतान घुस जाता है. वो उसके कंधे से बाहर निकलता है. सिर्फ इतना ही नहीं उसकी कई कॉपियां भी बन जाती हैं. उस समय के हिसाब से इसे एक अच्छी हॉरर फिल्म भी माना जाता है. हालांकि कुछ सीन्स आज भ उतने ही डरावने लगते हैं. सैम रेमी की शुरुआत से ही हॉरर जॉनरा पर अच्छी पकड़ रही है. आगे चलकर उन्होंने टोबी मैग्वायर वाली ‘स्पाइडर-मैन’ फिल्में भी बनाई थीं.
#3. बीटलजूस
डायरेक्टर: टिम बर्टन
कास्ट: माइकल कीटन, विनोना रायडर
टिम बर्टन फैंटेसी जॉनरा को क्वर्की ढंग से हैंडल करते हैं. मॉडर्न हॉलीवुड के सअबसे प्रभावशाली फिल्ममेकर्स में से एक हैं. ‘बीटलजूस’ बारबरा और एडम नाम के दंपति की कहानी है. दोनो की मौत के बाद भी साथ में प्रेत बनकर रहते हैं. अपना घर नहीं छोड़ना चाहते. उसी दौरान बारबरा की बहन वो घर बेच देती है. नए लोग आते हैं. बारबरा और एडम उनकी ज़िंदगी कैसे मुश्किल बनाते हैं, यही इस फन-हॉरर फिल्म की कहानी है. जल्द ही फिल्म का सीक्वल ‘बीटलजूस बीटलजूस’ भी आने वाला है.
#4. रेनफील्ड
डायरेक्टर: क्रिस मैकके
कास्ट: निकोलस होल्ट, निकोलस केज
रेनफील्ड एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में है. अपने मालिक ड्रैकुला के साथ. वो सालों से उसके लिए लोगों को पकड़ता रहा है. रेनफील्ड उससे परेशान भी है लेकिन उससे दूर भी नहीं रह सकता. ड्रैकुला से पीछा छुड़वाने के लिए वो सपोर्ट ग्रुप में जाता है. हर तरह का ऑप्शन ट्राय करता है. बता दें कि प्राचीन काल में सेट इन काल्पनिक किरदारों की कहानी आज के समय में घटती है. यहीं से हॉरर और कॉमेडी निकलकर आती है.
#5. द रॉकी हॉरर पिक्चर शो
डायरेक्टर: जिम शार्मन
कास्ट: टिम करी, रिचर्ड ओ’ब्रायन
‘द रॉकी हॉरर पिक्चर शो’ गूगल करने पर सबसे पहले सवाल आता है कि इस फिल्म का पॉइंट क्या था. जावब मिलता है कि ये फिल्म फर्क को सेलिब्रेट करती है. एक तूफ़ानी रात को एक कपल की गाड़ी का टायर खराब हो जाता है. इतनी रात को बसेरा ढूंढने के लिए वो एक हवेली तक पहुंचते हैं. बस यहीं से उनकी ज़िंदगी उथल-पुथल हो जाती है. इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और जनता के एक्स्ट्रीम किस्म के ओपीनियन रहे, यही वजह है कि समय के साथ फिल्म ने कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया.
वीडियो: Stree 2 Movie Review: क्या राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' पहले पार्ट के साथ न्याय कर पाई?