'भारतीय झंडा हटाओ, पंजाब पुलिस हटाओ', 'पंजाब 95' में 127 कट्स करवाकर भी सेंसर बोर्ड चुप क्यों है?
सेंसर बोर्ड लगातार दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' में कट्स करवाए जा रहे हैं. मगर उसे रिलीज़ नहीं होने दे रहा.

Diljit Dosanjh की Punjab 95 पिछले कई सालों से चर्चा में है. इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने इतने कट्स लगवा दिए हैं कि अब मेकर्स भी परेशान हैं. उनका कहना है कि सारे बदलावों के बाद भी CBFC इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने दे रहा है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर Honey Trehan ने अपनी बात कही. बोले कि सेंसर बोर्ड बार-बार फिल्म में कट्स लगवा रहा है. इसे रिलीज़ ही नहीं होने दे रहा.
पंजाब 95' ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा की ज़िंदगी पर आधारित है. पहले सेंसर बोर्ड ने इसमें 85 कट्स लगवाए थे. फिर सेंसर बोर्ड की रीवाइज़िंग कमिटी ने इसमें 120 कट्स लगवाए. फिर फिल्म सेंसर बोर्ड के पास पहुंची तो उसने सात नए बदलाव बता दिए. बीते दिनों कान फिल्म फेस्टिवल के वक्त ही 'पंजाब 95' की प्राइवेट स्क्रीनिंग करवाई गई थी. जिसमें डायरेक्टर हनी ने फिल्म के रिलीज़ ना हो पाने पर बात की. उन्होंने कहा,
''शुरू-शुरू में मैंने मन मार के 21 कट्स करे. सोचा चलो पिक्चर नहीं अटकेगी. उसके बाद वो (सेंसर बोर्ड) चाहते थे कि शुरू से ही फिल्म का नाम बदला जाए. वो ये भी चाहते थे कि हम पिक्चर से ये लाइन भी हटाएं कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. हमने नई DCP के तहत सारे कट्स लगाए भी और फिर से फिल्म सब्मिट की. मगर उसके बाद वो फिर कट्स लगवाने लगे. हमने वो कट्स भी लगवाए. फ्रेश प्रिंट वापस सब्मिट किया मगर फिर भी अभी तक वो इस पिक्चर को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.''
हनी ने आगे बताया कि सेंसर बोर्ड ने क्या कुछ हटवाने की बात की थी. वो बोले,
''खालड़ा का नाम बदलो, भारतीय झंडे के सारे सीन्स हटाओ, गुरबानी की सारी आवाज़ें हटाओ, पंजाब पुलिस मत बोलो, जबकि साफ तौर पर पगड़ी पहने राज्य की पुलिस दिखाई दे रही है. फिल्म में बताई गई उन जगहों के नाम हटाओ जहां मुर्दाघरों में लाशें मिली थीं. फिल्म का नाम बदलो, अब आप ही बताइए इन सब के बाद पिक्चर में क्या बचता है?''
हनी ने कहा कि इन कट्स के पीछे का कारण उन्हें बताया ही नहीं जा रहा. इन कट्स को लेकर तो अदालत ने भी आदेश नहीं दिए. वरना उन्हें ये सारे कट्स लगाने में कोई परेशानी नहीं होती. दरअसल इस मामले पर 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही थी. मगर एक टाइम पर प्रोड्यूसर्स से कहा गया कि फिल्म को कोर्ट से वापस लेना होगा. तब से ये पिक्चर लगातार लटकी हुई है.
हनी ने ये भी कहा कि वो बहुत निराश हो चुके हैं. उनका कहना है कि एक बार को वो फिल्म से अपना नाम वापस लेना चाहते थे. मगर दिलजीत उनके साथ हमेशा खड़े रहे. दिलजीत को उनके विज़न पर विश्वास था. हनी को लगता है कि अगर वो उस व्यक्ति के साथ नहीं खड़े हो सकते, जिन्होंने इतने सारे लोगों के लिए लड़ाई लड़ी तो वो उनके ऊपर फिल्म बनाने के काबिल भी नहीं हैं.
ख़ैर 2024 तक सेंसर बोर्ड इस मूवी पर कट्स लगवाता रहा. मेकर्स कट्स लगाते गए, सेंसर बोर्ड की तरफ से और कट्स की डिमांड आती गई. 2025 की शुरुआत में उम्मीद जताई जा रही थी कि पिक्चर को देश से बाहर रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब ये भी तय नहीं हो पा रहा है क्योंकि अब 127 कट्स की डिमांड हो गई है. पिक्चर कब रिलीज़ होगी इसे लेकर कोई बात नहीं हो रही. दिलजीत दोसांझ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के बताया था कि इस साल फ़रवरी में 'पंजाब 95' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. मगर ना ये फिल्म आई और ना ही इसकी तय रिलीज़ डेट.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की 'नो एंट्री 2' क्यों छोड़ दी?