The Lallantop
Advertisement

'होमबाउंड' फिल्म के सिनेमेटोग्राफर पर गंभीर आरोप, धर्मा प्रोडक्शन ने दी सफाई

करण जौहर की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'होमबाउंड' को इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में 09 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.

Advertisement
karan johar
'होमबाउंड' फिल्म फिलहाल इंडिया में रिलीज़ नहीं हुई है.
pic
मेघना
31 मई 2025 (Published: 06:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karan Johar के Dharma Production की फिल्म Homebound को हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में नौ मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. अब इसी फिल्म के सिनेमेटोग्राफर Pratik Shah पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से जवाब भी आया है. क्या है पूरा मामला आइए, जानते हैं.

प्रतीक शाह, 'होमबाउंड' से पहले  'जुबली' और 'CTRL' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अब फिल्ममेकर अभिनव सिंह और राइटर सृष्टि रिया जैन ने प्रतीक पर दुर्व्यव्हार और भावनात्मक शोषण करने का आरोप लगाया है. अभिनव और रिया ने प्रतीक पर महिलाओं को परेशान करने का आरोप लगाया है. अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर स्टोरी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रतीक लोगों को इमोशनली अब्यूज़ करते हैं और गलत तरीके से पेश आते हैं.

insta post
अभिनव का पोस्ट

अभिनव का दावा है कि जब उन्होंने प्रतीक के बारे में इंस्टा पर पोस्ट किया तो करीब 20 लड़कियों ने उनसे संपर्क किया और प्रतीक पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतीक का विरोध होने लगा. जब मामला बढ़ गया तो प्रतीक ने अपना इंस्टा अकाउंट या तो डिलीट कर दिया या डीएक्टिवेट.

अभिनव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

''ईमानदारी से कहूं तो, मुझसे संपर्क करने वाली महिलाओं की संख्या बहुत भयावह है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं बॉम्बशेल की मार्गोट रॉबी जैसी स्थिति में हूं. मैं चुप नहीं रहूंगा और जो लोग अभी भी उसे नौकरी पर रखे हुए हैं, लानत है उन पर. उसका नाम प्रतीक शाह है. वो एक सिनेमेटोग्राफर है.''

उधर, राइटर रिया जैन ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर करके प्रतीक शाह पिछले चार सालों से गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. इन सारे हंगामों के बाद धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस बयान में कहा गया है,

''धर्मा प्रोडक्शंस में हमारे साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति अनुचित व्यवहार और यौन उत्पीड़न के खिलाफ़ शून्य-सहिष्णुता की नीति है, और हम यौन उत्पीड़न के मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. प्रतीक शाह होमबाउंड प्रोजेक्ट पर एक फ्रीलांसर थे और इस पर सीमित अवधि के लिए काम कर रहे थे. हमारे साथ उनका जुड़ाव पूरा हो चुका है. इस सीमित अवधि के दौरान हमारी इंटरनल पॉश कमिटी में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली. ना तो किसी कास्ट की तरफ से ना ही किसी क्रू मेंम्बर की तरफ से.''

इन सारे मामले में अभी तक प्रतीक की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. ख़ैर, 'होमाबउंड' की बात करें तो इस पिक्चर को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है. करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में ईशान खट्टर, जाहन्वी कपूर और विशाल जैठवा जैसे एक्टर हैं.  

वीडियो: अर्जुन कपूर ने वरुण धवन की Short Film देख करण जौहर हंसने लगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement