The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Himesh Reshammiya recently reacted to Paresh Rawal's exit from Hera Pheri 3

परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से अलग होने पर हिमेश रेशमिया, एक बार फिर से...

हिमेश रेशमिया ने 'फिर हेरा फेरी' का म्यूज़िक दिया था. अपने मुंबई कॉन्सर्ट में उन्होंने इशारे-इशारे में परेश रावल और अक्षय वाले 'हेरा फेरी 3' विवाद पर बात की!

Advertisement
Himesh Reshammiya on paresh rawal
हिमेश रेशमिया इन दिनों अपने कैप मानिया टूर पर हैं.
pic
मेघना
1 जून 2025 (Published: 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hera Pheri 3 से Paresh Rawal के निकलने की इन दिनों चर्चा है. Akshay Kumar की प्रोडक्शन कंपनी को साइनिंग अमाउंट लौटाने के बाद ये क्लियर है कि परेश अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे. Suniel Shetty और Johnny Lever ने परेश के 'हेरा फेरी 3' में ना होने पर बात की थी. दोनों ने ही कहा था कि बिना बाबूभैया के फिल्म संभव ही नहीं है. अब Himesh Reshammiya ने भी परेश रावल के फिल्म में ना होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने कॉन्सर्ट में हिमेश ने इशारे-इशारे में ये बताया कि वो परेश के ना होने से खुश नहीं हैं.

दरअसल, हिमेश ने 'फिर हेरा फेरी' का म्यूज़िक कम्पोज़ किया था. जो खूब पॉपुलर हुआ. बीते दिनों मुंबई के अपने कॉन्सर्ट में हिमेश ने बिना नाम लिए परेश रावल के फिल्म से अलग होने पर बात की. इस कॉन्सर्ट से हिमेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो 'जुम्मे रात...' गाने से पहले जनता से कह रहे हैं,

''पहली वाली 'हेरा फेरी' में वो कमाल के थे, 'हेरा फेरी 2' में भी वो कमाल के थे और अब वो एक बार फिर से महान होंगे...''

बस, इतना टीज़ करके हिमेश फिर 'फिर हेरा फेरी' का गाना 'जुम्मे रात' गाने लगते हैं. लोग हिमेश की इस बात को परेश रावल से जोड़ रहे हैं. कह रहे हैं कि हिमेश भी शायद परेश के फिल्म छोड़ने से खुश नहीं हैं. इसलिए वो ऐसा कह रहे हैं. हालांकि हिमेश ने ना तो परेश का नाम लिया ना इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई बात की.

बीते दिनों, Johnny Lever ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी. जॉनी का मानना है कि परेश को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. और फिल्म में वापसी कर लेनी चाहिए.जॉनी ने कहा था कि परेश को सभी के साथ बैठकर मामला सुलझाना चाहिए. उनके बिना वैसा मज़ा नहीं आएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया कि अक्षय कुमार और परेश रावल ने ये मसला सुलझा लिया है. जिसके बाद परेश 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने को तैयार हो गए हैं.

कहा ये भी गया कि सिर्फ बज़ क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने जानबूझकर ये परेश रावल वाला विवाद खड़ा किया. हालांकि परेश वापिस फिल्म से जुड़े हैं या नहीं. वो मूवी में दिखेंगे या नहीं इसकी आधिकारिक कोई जानकारी नहीं मिली है. 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन के वक्त जब अक्षय से इस मामले में सवाल किया गया था  तो उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया था.

अब परेश वापस आते हैं या नहीं, ये फिल्म बनेगी या नहीं, ये तो वक्त या मेकर्स ही बता पाएंगे. 'हेरा फेरी 3' का तो नहीं पता, मगर परेश और अक्षय 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' में साथ नज़र आएंगे.

वीडियो: हेरा फेरी 3 को लेकर दावा, अक्षय कुमार और परेश रावल ने सुलझा लिया आपसी विवाद

Advertisement