The Lallantop
Advertisement

'हेरा फेरी' में इतने सैड सीन थे कि कोई हाथ तक लगाने को तैयार न था, फिर ये हुआ

Hera Pheri के 25 साल पूरे होने पर प्रोड्यूसर ने बताया, 3 घंटे 40 मिनट की सैड फिल्म को कोई भी खरीदने को तैयार नहीं था.

Advertisement
Hera pheri, akshay kumar, paresh rawal,
'हेरा फेरी' प्रियदर्शन की मलयामल फिल्म 'राम जी राव स्पीकिंग' की रीमेक है.
pic
अंकिता जोशी
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 03:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी मार्च 2025 में अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे कर रही है. परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने इसे ऑल टाइम क्लासिक बना दिया. फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर प्रोड्यूसर फि़रोज़ ए नाडियाडवाला ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म और इसके गानों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाए. 

फिरोज़ ने बताया कि 'जब भी कोई हसीना...' की शूटिंग यूएई के रेगिस्तान में 45 डिग्री टेंपरेंचर में हुई थी. फिर भी अक्षय ने कोई शिकायत नहीं की. फिरोज़ कहते हैं -

'जब भी कोई हसीना...' सॉन्ग में अक्षय को गल्फ़ की भयानक गर्मी में काले कपड़े पहनाए गए. फिर भी उन्होंने उफ़ तक नहीं की. चिलचिलाती धूप में जब पूरा क्रू खुद को किसी तरह ढंके हुए था, तब अक्षय को डेज़र्ट में खुले आसमान तले शूटिंग करनी थी. इस सॉन्ग में पहली बार हमर कार इंडियन स्क्रीन पर दिखाई देने वाली थी, जिसे आरनॉल्ड श्वार्जनेगर ने दो साल पहले ही कमर्शियल व्हीकल के तौर पर लॉन्च किया था. इंडिया टुडे ने उस दौर में अपने एक आर्टिकल में लिखा भी था कि पहली बार बार किसी इंडियन फिल्म में हमर देखने को मिलेगी. 'तुन तुनक तुन...' सॉन्ग शूट होने में भी पूरी रात बीत गई थी. शाम से शुरू हुई शूटिंग ख़त्म होते-होते सुबह के 8 बज गए. कई कारणों से रीटेक भी करना पड़ा. लेकिन अक्षय बिना किसी शिकायत के काम करते रहे. नाचते रहे."

# इतने सैड सीन्स थे कि कोई ख़रीद नहीं रहा था 'हेरा फेरी' 

जो फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई उसे बड़े से बड़े डिस्काउंट पर भी कोई ख़रीद नहीं रहा था. कारण, फिल्म में बहुत सारे सैड सीन्स काफी थे. इस बारे में बात करते हुए फिरोज़ कहते हैं, 

"पहले फिल्म में ग़रीबी और अभाव की कहानी इतने बड़े हिस्से में थी कि फिल्म को बेचना मुश्किल हो रहा था. कंसेशन के साथ भी कोई ख़रीदार नहीं मिल रहा था. दांव पर लगी थी मेरी और मेरी पिता की बनाई कंपनी की इज्ज़त. तब सोचा गया कि फिल्म की कमर्शियल वैल्यू बढ़ाने के लिए एक-दो गाने शूट करने चाहिए. सब कुछ तय होने और गानों की शूटिंग के बाद दोनों सॉन्ग्स के बिना ही फिल्म 3 घंटे 40 मिनट की हो रही थी. तब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक मेजर कॉमिक हिस्सा फिल्म से हटा दिया, ताकि ये दोनों गाने शामिल किए जा सकें. फाइनल एडिटिंग के बाद मैंने कुछ नए सीन्स भी शूट करवाए. नया ग्लैमरस प्रोमो शूट किया और यह सारी मेहनत रंग लाई. यह चमत्कार ही है कि जिस फिल्म को लेनदार नहीं मिल रहे थे उसे हमने तय तारीख़ से दो महीने पहले बिना किसी डिस्काउंट के अच्छी ख़ासी क़ीमत पर रिलीज़ की. मैं अक्षय और परेश जी का शुक्रगुज़ार हूं. उनके बिना 'हेरा फेरी' मुमकिन न थी."

# प्रियदर्शन ने बर्थ डे पर कन्फर्म की ‘हेरा फेरी 3’ 

इस सीरीज़ की दो फिल्में सुपरहिट होने के बाद फैन्स को 'हेरा फेरी 3' का इंतज़ार है. प्रियदर्शन ने 30 जनवरी को अपने 68वें जन्मदिन पर कन्फर्म भी कर दिया कि वो जल्द ही इसका तीसरा पार्ट डायरेक्ट करेंगे. अक्षय ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हामी भी भर दी जिस पर प्रियदर्शन ने कहा कि यह बेस्ट बर्थ डे गिफ्ट है. ख़बरें थीं कि तीसरी किश्त में कार्तिक आर्यन, अक्षय को रिप्लेस कर रहे हैं. मगर हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने साफ किया कि कार्तिक की कास्टिंग पर बात चल रही थी. लेकिन किसी और किरदार के लिए. अब कहानी बिलकुल बदल दी गई है, तो अब कार्तिक फिल्म में नहीं होंगे. ‘हेरा फेरी 3’ ओरिजिनल कास्ट यानी अक्षय, सुनील और परेश रावल के साथ ही बनेगी. 

वीडियो: हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन के रोल पर क्या बात सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement