The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hera Pheri 3: Priyadarshan Reveals Who Pressured Paresh Rawal to Quit Akshay Kumar Starrer

परेश रावल ने किसके दबाव में छोड़ी थी 'हेरा फेरी 3', डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बता दिया

परेश रावल ने खुद को अचानक 'हेरा फेरी 3' से अलग कर लिया था. अब पता चल रहा है कि परेश ने वो फिल्म खुद नहीं, बल्कि दबाव में छोड़ी थी.

Advertisement
akshay kumar, paresh rawal, sunil shetty, priyadarshan, hera pheri 3,
एक समय पर अक्षय ने परेश पर 25 करोड़ का केस कर दिया था.
pic
शुभांजल
22 सितंबर 2025 (Published: 08:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hera Pheri 3 से Paresh Rawal के एग्जिट ने हर किसी को चौंका दिया था. एक समय पर तो विवाद ऐसा बढ़ा कि Akshay Kumar ने उन पर मानहानि का मुकदमा कर दिया. मगर बाद में चीजें सुधरीं और परेश दोबारा इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए. फिल्म डायरेक्टर Priyadarshan ने बताया कि परेश ने खुद से वो फिल्म नहीं छोड़ी थी. उन्होंने ‘बाहरी दबाव’ के कारण खुद को इस फिल्म से अलग किया था.

पिंकविला से हुई बातचीत में प्रियदर्शन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने उन सभी अफवाहों को झुठला दिया जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि परेश और अक्षय के बीच लड़ाई हो गई थी. उल्टा प्रियदर्शन ने ये कहा कि परेश को फिल्म से बाहर करने के पीछे कुछ बुरी ताकतों का हाथ था. वो कहते हैं,

"परेश और मेरा कभी कोई झगड़ा नहीं रहा. मेरी जानकारी के अनुसार, अक्षय और परेश के बीच भी कभी कोई समस्या नहीं हुई. कुछ बाहरी ताकतें थीं, बुरी ताकतें, जो परेश पर दबाव डाल रही थीं. परेश अक्सर अपनी हेल्थ को लेकर परेशान रहते हैं. लेकिन इससे हमारे रिश्ते पर कभी कोई असर नहीं पड़ा."

अक्षय ने इस विवाद पर कैसे रिएक्ट किया था, इस पर बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा,

"अक्षय ने मुझसे कहा था- ‘प्रियन सर, अगर ये होना है तो हो जाएगा. नहीं तो छोड़ दो’. कुछ लोग थे जो बेवजह परेशानियां खड़ी कर रहे थे. लेकिन उनके बारे में बात करने की ज़रूरत नहीं. फिल्ममेकिंग ऐसी ही होती है. आपके दोस्त होते हैं, दुश्मन भी. फैन्स और क्रिटिक्स भी. मुझे आज तक ये समझ नहीं आया कि मैं इस इंडस्ट्री में 40 साल तक कैसे टिक गया."

इसी साल मई में परेश ने ऐलान किया कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे. इससे सोशल मीडिया पर तूफान मच गया. लोग इंटरनेट पर ट्रेंड चलाकर ये कहने लगे कि अगर परेश फिल्म में नहीं होंगे, तो वो ये फिल्म नहीं देखेंगे. शुरुआत में अक्षय-परेश के तकरार की बातें भी सामने आई. खासकर तब, जब अक्षय ने परेश पर 25 करोड़ का केस कर दिया. बाद में ये कहा गया कि परेश ने प्रियदर्शन से हुए क्रिएटिव डिफरेंस के कारण ये फिल्म छोड़ी है. हालांकि बाद में हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में उन्होंने खुद ही कन्फर्म किया कि वो इस फिल्म में दोबारा लौट रहे हैं.  

वीडियो: परेश रावल ने अक्षय कुमार और प्रियदर्शन से विवाद पर खुलकर बात की

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()