The Lallantop
Advertisement

'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी पर बोले सुनील शेट्टी- "लोग सिर्फ हंसने वाले हैं"

तकरीबन डेढ़ महीने चले बयानों और कानूनी पचड़ों के बाद ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी पर सुनील शेट्टी का दो टूक जवाब.

Advertisement
Hera Pheri, Suniel Shetty
'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी पर पहली बार बोले सुनील शेट्टी.
pic
अंकिता जोशी
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 07:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

काफी बयानबाज़ी, कयासों और कानूनी दांवपेंच के बाद अंतत: Paresh Rawal, Hera Pheri 3 में लौट आए. फैन्स खुश हैं कि अब उन्हें Akshay Kumar, परेश रावल और Suniel Shetty की तिकड़ी फिर से देखने को मिलेगी. परेश की वापसी की ख़बर के बाद से अब तक अक्षय कुमार की तरफ़ से तो कोई कमेंट नहीं आया है. मगर सुनील शेट्टी ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस पर बात की. यूट्यूब चैनल साई सफ़र से बातचीत में सुनील ने कहा- लोग सिर्फ हंसने ही वाले हैं. क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं. 

परेश रावल का अचानक फिल्म छोड़ना. फिर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उन्हें 25 करोड़ के नुकसान का नोटिस भेजा जाना. फिर परेश की लीगल टीम का पलटवार. डायरेक्टर Priydarshan सहित कई एक्टर्स के रिएक्शन और फिर एक दिन परेश रावल की वापसी. इस पर सुनील शेट्टी ने कहा,

"मैंने भी सुना है कि फाइन ट्यूनिंग हो गई है. अब सीधा रिलीज़ के टाइम बात करूंगा ‘हेरा फेरी 3’ की. ये फैमिली की फिल्म है. शायद वो एक फिल्म जहां आप सब मिलकर एक साथ देख सकते हो. आपको पता है कि लोग सिर्फ हंसने ही वाले हैं."

सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी 3’ में परेश की वापसी पर ज़्यादा बात नहीं की. मगर ‘हेरा फेरी 3’ के लिए कहा,

"छिपकर टीवी या मोबाइल फोन देखने की ज़रूरत नहीं है. परिवार से छिपाकर नहीं. वैसी ही फिल्में हम बनाते हैं. हम वैसी ही फिल्में करते आए हैं, जो हम चाहें कि परिवार देखे. और ये ‘हेरा फेरी’ भी वैसी ही होगी."

परेश रावल ने 20 मई को बग़ैर कोई ठोस वजह बताए ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी. इस बात से नाराज़ होकर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था. लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खूब खींचातानी चली. परेश रावल की लीगल टीम ने कहा कि न तो फिल्म की स्क्रिप्ट है, न राइट्स. इसलिए परेश के पास ठोस वजहें हैं ये प्रोजेक्ट छोड़ने की. ग़ौरतलब ये भी है कि इस पूरी कशमकश के दौरान अक्षय और परेश ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च में भी अक्षय ने परेश के खिलाफ हुए सवाल का बड़ा संतुलित जवाब दिया‌‌. और उनके लिए ‘बेवकूफ़’ शब्द इस्तेमाल किए जाने की आलोचना की. अलग-अलग इंटरव्यूज में भी अक्षय यही कहते रहे कि सब ठीक हो जाएगा. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. फाइनली ‘हेरा फेरी 3’ पूरी ओरिजनल कास्ट के साथ बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग 2025 में ही शुरू होगी. मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में रिलीज़ किया जाए.  

वीडियो: 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर ने बताया कि कैसे हुई अक्षय और परेश रावल के बीच सुलह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement