इस आदमी का नाम जे के ब्राउन है. वेस्ट वेल्स नाम की जगह पर निवास करते हैं. कहते हैं कि ये जगह देहात है. लेकिन इत्ती प्यारी कि मेरे दिमाग को आर्ट वर्क करने को मजबूर करती है. फुल नेचुरल ब्यूटी.
इनकी कला है कबाड़ से कलाकारी करना. भंगार लोहे को ढाल कर ये जीव जंतु बनाते हैं. ऐसे स्पेसीज जो जंगल में टहलते हुए दिख जाते हैं. न सिर्फ बनाते हैं बल्कि हाई प्राइस पर बेचते भी हैं.