The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • HBO, Warner Bros and Paramount Plus content will be available on Jio Cinema app in India

अब से जियो सिनेमा पर देखे जा सकेंगे, HBO, वॉर्नर ब्रदर्स और पैरामाउंट की फिल्में और शोज़

पिछले महीने डिज़्नी+हॉटस्टार से HBO का सारा कॉन्टेंट हटा दिया गया था. उसके बाद से पब्लिक परेशान चल रही थी. समाधान मिल गया.

Advertisement
jio cinema. hbo, warner bros, paramount plus
जियो सिनेमा, HBO और वॉर्नर ब्रदर्स का लोगो.
pic
श्वेतांक
27 अप्रैल 2023 (Updated: 27 अप्रैल 2023, 03:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

31 मार्च से Disney+Hotstar से HBO का कॉन्टेंट हट गया था. पब्लिक परेशान थी कि अब वो GoT, Succession, House of the Dragon, Euphoria और Last of Us जैसे शोज़ कहां देखेंगे. चर्चा थी कि HBO दुनियाभर की तरह इंडिया में भी अपना ओटीटी प्लैटफॉर्म लॉन्च करने वाला है. मगर गेम चेंज हो गया है. सिर्फ HBO ही नहीं, बल्कि Warner का कॉन्टेंट भी Jio Cinema पर देखने के लिए अवेलेबल होगा. मगर इस प्लैटफॉर्म पर ये कॉन्टेंट कब से उपलब्ध होते हैं, ये देखना होगा.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस की सब्सिडरी Viacom 18 ने HBO और Warner के साथ एक डील की है. इसके तहत वॉर्नर ब्रदर्स और HBO के कॉन्टेंट अब से जियो सिनेमा ऐप पर देखे जा सकेंगे. इसमें 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के नए सीज़न के अलावा 'हैरी पॉटर' पर बन रही नई सीरीज़ समेत तमाम फिल्में और सीरीज़ शामिल हैं.

jio cinema, hbo, warner,
HBO और वॉर्नर का क़ॉन्टेंट अब जियो सिनेमा पर देखने के लिए उपलब्ध होगा.

वॉर्नर के साथ वॉयकॉम 18 की एक्सक्लूलिव डील बताई जा रही है. इसका मतलब ये कि इंडिया में वॉर्नर का कॉन्टेंट अब जियो सिनेमा के अलावा कहीं नहीं देखा जा सकेगा. डील के मुताबिक वॉर्नर अपना कॉन्टेंट एमेज़ॉन प्राइम वीडियो या डिज़्नी+हॉटस्टार को नहीं दे सकता.

सिर्फ HBO और वॉर्नर ब्रदर्स ही नहीं, पैरामाउंट प्लस (Paramount Plus) भी इंडिया में जियो सिनेमा के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं. Only Tech नाम के पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पैरामाउंट प्लस पहले इंडिया में अपना अलग ओटीटी सर्विस लॉन्च करने वाला था. हालांकि ये तय नहीं था कि वो अपना खुद का प्लैटफॉर्म लाएंगे या किसी इंडियन प्लैटफॉर्म पर कॉन्टेंट डालेंगे. अब खबर आ रही है कि वायकॉम 18 के ही प्लैटफॉर्म Jio Voot पर पैरामाउंट प्लस का कॉन्टेंट आ रहा है. इससे तहत आप पैरामाउंट स्टूडियोज़, पैरामाउंट प्लस और शोटाइम का कॉन्टेंट जियो वूट पर देख सकेंगे.

jio cinema, paramount plus, showtime
इसके अलावा पैरामाउंट प्लस और उसके सब्सिड्री प्लैटफॉर्म्स का कॉन्टेंट भी जियो सिनेमा/जियो वूट पर देखा जा सकेगा.

मगर ऐड ऑन मेथड के साथ. जैसे एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ऐप पर आप लायंसगेट और डिस्कवरी प्लस जैसे प्लैटफॉर्म्स का कॉन्टेंट देख सकते हैं. मगर उसके लिए आपको उनका सब्सक्रिप्शन अलग से खरीदना पड़ेगा. इसे ऐड ऑन सर्विस कहते हैं. खैर, रिपोर्ट्स के मुताबिक मई के तीसरे हफ्ते से पैरामाउंट प्लस का प्लान इंडिया में रोल आउट हो सकता है. पैरामाउंट प्लस पर 'हालो' और 'स्टार ट्रेक' सीरीज़ जैसे पॉपुलर कॉन्टेंट होंगे. शोटाइम के ‘बिलियंस’ और ‘ब्लैक मंडे’ समेत कुछ शोज़ डिज़्नी+हॉटस्टार पर हैं. उन्हें भी वहां से हटाकर जियो सिनेमा/जियो वूट पर लाया जाएगा.

खबरें ये भी हैं वॉयकॉम 18, जियो सिनेमा को रीब्रांड करना चाहती है. जियो सिनेमा और वूट को मिलाकर एक ही प्लैटफॉर्म बनाने की तैयारी चल रही है. इसे जियो वूट नाम से जाना जाएगा. इससे आप जियो, वूट, HBO, वॉर्नर और पैरामाउंट का कॉन्टेंट एक ही जगह पर देख सकेंगे. जल्द ही इस प्लैटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी अनाउंस किया जा सकता है. 

वीडियो: हाउस ऑफ द ड्रैगन और गेम ऑफ थ्रोन्स के किरदारों की पूरी कहानी समझिए

Advertisement