The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hazel Keech thanks trolls, those who blacklisted her in Birthday message

एक्ट्रेस और युवराज की पत्नी हेज़ल ने जन्मदिन पर ब्लैकलिस्ट करने वालों का धन्यवाद क्यों किया?

साथ ही उन्हें ट्रोल करने वालों, भला-बुरा कहने वालों का भी शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
hazel keech bodyguard salman khan actor
सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' हेज़ल के करियर की सबसे हाइलाइट वाली फिल्म रही है.
pic
यमन
28 फ़रवरी 2023 (Updated: 28 फ़रवरी 2023, 07:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज यानी 28 फरवरी को एक्ट्रेस Hazel Keech का जन्मदिन होता है. उन्होंने Salman Khan और Kareena Kapoor की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में भी काम किया है. फिल्म में उन्होंने करीना की दोस्त का किरदार निभाया. 2016 में उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी कर ली थी. खैर, हेज़ल ने अपने जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. एक लंबे-चौड़े मैसेज के साथ. इस मैसेज में उन्होंने ऐसे सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें परेशान किया है. ट्रोल किया. उल्टा-सीधा कहा. यहां तक कि उन्हें काम मिलने से भी ब्लैकलिस्ट कर दिया. 

हेज़ल अपने नोट के शुरुआत में लिखती हैं,

इस जन्मदिन पर मैं सभी नफरत करने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. धोखा देने वालों लोगों का. जिन लोगों ने मेरे पीछे से मेरे बारे में भला-बुरा कहा. जिन्होंने मुझे अब्यूज़ और टॉर्चर किया. जिन्होंने मुझे काम मिलने से ब्लैकलिस्ट कर दिया. मुझे ट्रोल किया. आप सभी का शुक्रिया. 

hazel keech
हेज़ल कीच की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.  

हेज़ल ने लिखा कि ऐसे सभी लोगों की वजह से वो मज़बूत बन पाईं. ऐसे ही लोगों ने उन्हें सिखाया कि क्रूर होना एक चुनाव है. साथ ही उदार होना भी. हेज़ल ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से वो अपनी ताकत समझ पाईं. उसी ताकत के बल पर उनकी ग्रोथ भी हुई. मैसेज के शुरुआत में ऐसा लगे कि हेज़ल शायद कटाक्ष में ऐसा कह रही हैं. मगर उन्होंने लिखा कि वो वाकई ऐसे लोगों के लिए शुक्रगुज़ार हैं. 

बता दें कि इंडिया में हेज़ल का फिल्मी करियर तमिल फिल्म ‘बिल्ला’ से शुरू हुआ था. हालांकि बतौर चाइल्ड एक्टर वो ‘हैरी पॉटर’ की शुरुआती तीन फिल्मों में काम कर चुकी थीं. उन्होंने इन फिल्मों में हॉगवर्स्ल की एक स्टूडेंट का रोल किया था. हेज़ल ने अपने करियर में बहुत सीमित फिल्में की हैं. फिल्मों से इतर वो म्यूज़िक वीडियोज़ और टीवी के लिए भी काम कर चुकी हैं. वो सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के सातवें सीज़न का हिस्सा भी रही थीं.                 
     
 

वीडियो: 'ट्रिपलिंग' के एक्टर मानवी गगरू, अमोल पराशर ने बताया इसका चौथा सीज़न कब बनेगा?

Advertisement

Advertisement

()