'पृथ्वीराज' की टोटल कमाई से ज़्यादा प्रभास 'आदिपुरुष' के लिए फीस ले रहे
कृति सेनन ने वीमेन सेंट्रिक फिल्मों के बजट को लेकर अपनी बात कही है.

सिनेमा से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं. आज की खबरों में पढ़िए वीमेन सेन्ट्रिक फिल्मों के बजट को लेकर क्या बोली कृति सेनन? कैसा है 'शमशेरा' में संजय दत्त का लुक और प्रभास ने 'आदिपुरुष' के लिए कितनी फीस मांगी है?
# 'आदिपुरुष' के लिए प्रभास ने फीस 120 करोड़ की?
प्रभास जल्द ही ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में दिखाई देने वाले हैं. जिसमें वो भगवान राम के रोल में होंगे. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस करीब 20 करोड़ रुपए बढ़ा दी है. अगर मेकर्स उनकी फीस में बढ़ोत्तरी करते हैं तो उनकी फीस 120 करोड़ रुपए हो जाएगी. इससे फिल्म का बजट भी 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा. वैसे अभी इस पर किसी भी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेंशन नहीं मिली है.
# एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे जाह्नवी-बोनी कपूर
जाह्नवी कपूर और उनके फादर बोनी कपूर जल्द ही एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाले हैं. नहीं, ये कोई फिल्म नहीं होगी बल्कि दोनों एक विज्ञापन के लिए साथ काम करेंगे. पैशन फिल्म इंडिया के सीईओ संदीप सिंह बेदी ने इस बात को कंफर्म किया है.
# विजय सेतुपति की 19(1)(a) का पोस्टर आया
विजय सेतुपति की मलयालम फिल्म 19(1)(a) का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया. इंदू वी. एस. के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में विजय के साथ नित्या मेनन दिखेंगी.
कहानी भारतीय संविधान के आर्टिकल 19(1)(a) पर आधारित होगी.
# रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ NCB ने स्पेशल कोर्ट में ड्राफ्ट चार्ज फाइल किए हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग्स के एंगल से जांच हो रही है. NCB ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.
# ''वीमेन सेंट्रिक फिल्मों के बजट नहीं बढ़ाए जा रहे''
कृति सेनन ने रिसेंटली दिए इंटरव्यू में कहा कि इंडिया में वीमेन सेंट्रिक फिल्मों की संख्या तो बढ़ रही है. लेकिन उनके बजट को नहीं बढ़ाया जा रहा है. कृति ने कहा कि वीमेन सेंट्रिक फिल्मों की डिमांड भी अब ज़्यादा हो रही है मगर फिर भी इसके बजट में कोई इम्प्रूवमेंट नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर्स को शायद ऐसा लगता है कि वीमेन सेंट्रिक फिल्में अच्छा बिज़नेस नहीं करेंगी इसलिए उनका बजट कम ही रखा जाता है.
# फ्रांस में चोरी हुआ अन्नु कपूर का सामान
एक्टर अन्नू कपूर इन दिनों फ्रांस में हैं. उन्होंने अपने एक वीडियो में बताया कि पेरिस में उनके सामान चोरी हो गए. चोर पैसों से भरा उनका बैग, उनका आईपैड, डायरी और क्रेडिट कार्ड चुरा ले गए.
# 'शमशेरा' से संजय का कैरेक्टर पोस्टर आउट
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' से संजय दत्त का कैरेक्टर पोस्टर आ गया. वो फिल्म में दरोगा शुद्ध सिंह का रोल प्ले करेंगे.
फिल्म का ट्रेलर 24 जून और फिल्म 22 जुलाई को रिलीज़ होगी.
# 'राम तेरी गंगा मैली' वाली मंदाकिनी म्यूज़िक वीडियो में दिखेंगी
'राम तेरी गंगा मैली' फेम एक्ट्रेस मंदाकिनी जल्द ही पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वो एक म्यूज़िक वीडियो में दिखेंगी. जिसका टाइटल होगा 'मां ओ मां'. इसका फर्स्ट लुक आ गया है. मंदाकिनी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इसे शेयर किया है. इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग इस मंथ के एंड में की जाएगी.