The Lallantop
Advertisement

नई 'हैरी पॉटर' वेब सीरीज़ में ये एक्टर बनेंगे हैरी, रॉन और हर्माइनी

'हैरी पॉटर' की शूटिंग के लिए एक नया शहर बसाया जा रहा है, जहां सेट से लेकर एक्टर्स के लिए स्कूल और हॉस्पिटल भी होंगे.

Advertisement
harry potter, hbo series, web series,
'हैरी पॉटर' पर जो वेब सीरीज़ बन रही है, उसमें नए एक्टर्स को कास्ट किया गया है. क्योंकि पुराने एक्टर्स की उम्र बढ़ चुकी है.
pic
लल्लनटॉप
30 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

JK Rowling की नॉवल सीरीज़ Harry Potter पर 8 फिल्में बन चुकी हैं. जिन्हें दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. अब हॉलीवुड स्टूडियो Warner Bros इन किताबों को वेब सीरीज़ में तब्दील करने जा रहा है. इस शो को HBO Max पर रिलीज़ किया जाएगा. इस सीरीज को Mark Mylod डायरेक्ट करेंगे. जो इससे पहले 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'द अफेयर' जैसे शोज़ के कुछ एपिसोड्स डायरेक्ट कर चुके हैं. मगर उन्हें HBO के चर्चित शो Succession को डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है. वो इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी थे. Francesca Gardiner इसकी शोरनर और राइटर हैं. जो इससे पहले 'सक्सेशन', 'किलिंग ईव' और 'हिज़ डार्क मटीरियल्स' जैसे चर्चित शोज़ से जुड़ी रह चुकी हैं. 'हैरी पॉटर' की इस सीरीज़ की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है. शो का पहला सीजन 2026 या 2027 में रिलीज़ किया जाएगा. ये सीरीज लगभग दस सालों तक चलेगी. बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे महंगी टीवी सीरीज होगी. इसका बजट लगभग 4.2 बिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 36000 करोड़ रुपए होगा. साथ ही, इस सीरीज के प्राइमरी रोल्स में नए एक्टर्स को कास्ट किया गया है.    

# 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज, फिल्म सीरीज से कैसे अलग होगी?

अब सवाल ये है कि ये वेब सीरीज़, फिल्म सीरीज़ से अलग कैसे होगी? अलग यूं है कि इस सीरीज के हर सीजन में एक-एक किताब की कहानी को विस्तार से दिखाया जाएगा. ताकि लोग इस जादुई दुनिया को और करीब से जान और समझ सकें. फिल्मों को देखकर कहा जा सकता है कि वो किताबों का अच्छा अडैप्टेशन थीं. मगर फिल्मों के साथ बाध्यता ये होती है कि उसमें समय लिमिटेड होता है. जिसकी वजह से किताब में लिखे होने के बावजूद कई ज़रूरी हिस्से काटने पड़ते हैं. इसलिए 'हैरी पॉटर' बुक सीरीज़ पर जो फिल्में बनीं, उसमें पूरी बात नहीं आ पाई. सिर्फ मोटी डिटेल्स जगह बना पाईं. मगर वेब या टीवी सीरीज़ में ये समस्या नहीं आती है. क्योंकि यहां समय की कोई किल्लत नहीं होती. इसलिए पूरी कहानी को विस्तार से दिखाया जा सकता है. 'हैरी पॉटर' पर जो सीरीज़ बन रही है, उसके हर सीज़न में एक किताब की कहानी दिखाई जाएगी. 6 एपिसोड्स में तोड़कर. इस सीरीज के कुल 7 सीजन होंगे.

# कौन लोग बनेंगे नए हैरी, हर्माइनी और रॉन?

HBO की 'हैरी पॉटर' टीवी सीरीज के लिए एक्टर्स फाइनल कर लिए गए हैं. इस शो में हैरी पॉटर का रोल करेंगे डोमिनिक मैक्लाफ्लिन (Dominic McLaughlin). हर्माइनी ग्रेंजर की भूमिका में नज़र आएंगी अराबेला स्टैंटन. और रॉन वीसली बनेंगे एलेस्टेयर स्टाउट. इन एक्टर्स की कास्टिंग के लिए पिछले साल HBO ने ऑडिशंस रखे थे, जिसमें 30,000 से भी ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया था. वहीं एल्बस डम्बलडोर का रोल जॉन लिथगो निभाएंगे. सेवेरस स्नेप के रोल के लिए चुने गए हैं, पापा एस्सीडु. जिनकी कास्टिंग को लेकर बड़ा विवाद भी हुआ. और हैग्रिड का रोल करेंगे निक फ्रॉस्ट. इस सीरीज की कास्टिंग इसलिए बदली गई है क्योंकि पुराने कलाकार अब बड़े हो चुके हैं. जो कि किताबों में बताई गई उम्र से मेल नहीं खाता है.

# 'हैरी पॉटर' रीबूट: दुनिया का सबसे महंगी सीरीज

'हैरी पॉटर रीबूट' दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज़ बनने जा रही है. इसे 36000 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जाएगा. इसी के साथ इसने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की प्रीक्वल सीरीज़ 'द रिंग्स ऑफ पावर' को पीछे छोड़ दिया है. इस शो के एक एपिसोड को बनाने पर 100 मिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 856 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. 'द रिंग्स ऑफ पावर' के एक एपिसोड को बनाने में 62 मिलियन डॉलर्स यानी 530 करोड़ रुपए का खर्च बैठा था. वहीं 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आखिरी सीज़न के हर एपिसोड को बनाने की लागत थी 15 मिलियन डॉलर्स यानी 129 करोड़ रुपए. ये आंकड़े इनफ्लेशन को एडजस्ट करने के बाद के हैं.

# ये सीरीज़ इतनी महंगी क्यों है?

'हैरी पॉटर' सीरीज के बजट का बड़ा हिस्सा सेट बनाने में खर्च हो रहा है. इस सीरीज़ को वहीं शूट किया जाएगा, जहां फिल्म सीरीज़ शूट हुई थीं. यूके में बने वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियो के लीवस्डेन में. इसके लिए एक नया जादुई शहर बनाया जा रहा है, जिसे ‘पॉटरविल’ कहा जाएगा. इस सेट को बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस छोटे शहर में हॉगवर्ट्स, डायगन एली, किंग्स क्रॉस स्टेशन और डर्स्ली परिवार का प्रिवेट ड्राइव भी बनाया जाएगा. ये तो हो गईं फिक्शनल जगहें. इनके अलावा इस शहर में नई सड़कें, बहुमंजिला पार्किंग स्पेस, स्कूल और हॉस्पिटल भी बनेंगे. क्योंकि इस सीरीज़ में बहुत सारे छोटे बच्चे काम करेंगे. जिन्हें शूटिंग के लिए लंबा समय वहां बिताना पड़ेगा. इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए वहां स्कूल की व्यवस्था की जा रही है. इस सेट को ऐसे तैयार किया जा रहा है, जिसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके. क्योंकि इस सीरीज़ को कई सालों तक यहां शूट किया जाएगा. अगर सबकुछ तय समय से हुआ, तो 'हैरी पॉटर' सीरीज़ 2026 या 2027 में HBO Max पर रिलीज़ हो जाएगी. 


ये आर्टिकल दी लल्लटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहीं कनिष्का ने लिखी है

वीडियो: हैरी पॉटर सीरीज़ लिखने वाली राइटर की नई किताब आ रही है, वो भी एकदम फ्री!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement