The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Harry Potter series makers cast Italian actress for Parvati role, Indians outrage

'हैरी पॉटर' सीरीज के मेकर्स ने भारतीय किरदार में अंग्रेज़ एक्टर को कास्ट किया, बवाल हो गया

लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि कोई पार्वती पाटिल नाम के किरदार के लिए किसी अंग्रेज़ को कैसे कास्ट कर सकता है.

Advertisement
pratibha patil, harry potter series, daniel radcliffe, emma watson, Alessia Leoni,
'हैरी पॉटर' की सीरीज़ के लिए तीनों लीड एक्टर्स पहले ही कास्ट हो चुके हैं.
pic
शुभांजल
11 जून 2025 (Published: 05:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Harry Potter की फिल्मों ने सालों तक दर्शकों को खूब एंटेरटेन किया है. इनमें काम करने वाले एक्टर्स को भी सालों तक जनता का खूब प्यार मिला. साल 2023 में Warner Bros. Discovery ने अनाउंस किया कि वो 'हैरी पॉटर' पर नई सीरीज बनाने जा रहे हैं. लंबे समय तक इसकी कास्टिंग पर भी काम चलता रहा. मगर एक ऐसी ही कास्टिंग पर अब बड़ा बवाल मच गया है. दरअसल 'हैरी पॉटर' में Parvati Patil नाम की एक सपोर्टिंग कैरेक्टर होती है, जो इंडियन ओरिजिन की लड़की है. टीवी सीरीज के लिए मेकर्स ने इस किरदार की भी कास्टिंग की है. मगर दिक्कत तब शुरू हुई जब उन्होंने इसके लिए इंडियन की जगह इटैलियन एक्ट्रेस Alessia Leoni को कास्ट कर लिया. मेकर्स के इस फैसले ने भारतीय जनता को काफी नाराज कर दिया है.

लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मेकर्स पर भेदभाव का आरोप लगाया. इससे पहले 'हैरी पॉटर' की फिल्म सीरीज पर भी इस तरह के आरोप लगे थे. तब भी मेकर्स ने पार्वती और पद्मा पाटिल के किरदार में इंडियन एक्टर्स को कास्ट नहीं किया था. उनकी जगह बांग्लादेशी ओरिजिन की ब्रिटिश एक्ट्रेस शेफाली चौधरी और अफ़सान आज़ाद फिल्म का हिस्सा बने थे. ऐसे में इस गलती को दोहराता देख इंडियन फैन्स नाखुश हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 

“ये बहुत झुंझलाहट वाली बात है. पार्वती पाटिल के रोल के लिए एक ऐसी इटैलियन एक्ट्रेस को कास्ट करने की क्या जरूरत थी जो बस दिखने में ब्राउन लगती है. वो आसानी से किसी असल इंडियन एक्ट्रेस को इसमें ले सकते थे. 'डायवर्सिटी' के नाम पर इतना कुछ? उस बच्ची (एलिसिया लियोनी) से कोई नफरत नहीं है, मगर फिर भी…” 

harry potter
एक यूजर का कमेंट.

रिया मंडल नाम की यूजर ने लिखा,

"एक इंडियन एक्ट्रेस क्यों नहीं? हम हैरी पॉटर को बहुत पसंद करते हैं और ये हमारे लिए स्पेशल रही है. ये बेहद निराशा वाली बात है."

हैरी पॉटर
एक यूजर का कमेंट.

एक यूजर ने सवाल किया,

"एक इंडियन को कास्ट करो. ऐसा भेदभाव क्यों?"

हैरी पॉटर
एक यूजर का कमेंट.

शुभम पांडे नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,

“मैं एक इंडियन हूं और हैरी पॉटर का बड़ा फैन भी. अगर वो सब कुछ किताबों के हिसाब से कर रहे हैं, तो फिर ये रोल भी एक देसी ब्रिटिश इंडियन लड़की को ही मिलना चाहिए था. और पद्मा (पाटिल) का क्या? शायद उन्हें वैसी जुड़वां बहनें ढूंढनी चाहिए थीं. ठीक वैसे ही जैसा उन्होंने वीस्लीज़ के लिए किया था.”

हैरी पॉटर
एक यूजर का कमेंट.

बता दें कि 'हैरी पॉटर' की फिल्मों ने डेनियल रेडक्लिफ और एमा वॉटसन जैसे एक्टर्स का करियर लॉन्च किया था. हाल ही में डोमिनिक मैकलाफलिन को हैरी पॉटर, एरेबेला स्टैंटन को हरमाइनी और एलेस्टेयर स्टाउट को रॉन वीसली के लीड रोल्स के लिए कास्ट किया गया है. ये एक्टर्स HBO मैक्स पर आने वाली 'हैरी पॉटर' की नई टीवी सीरीज में साथ काम करेंगे. ये सीरीज जे.के.रोलिंग की 7 किताबों को अगले 10 सालों तक 7 सीजन्स में अडैप्ट करेगी. पहला सीजन 2026 के सेकेंड हाफ या 2027 के फर्स्ट हाफ में रिलीज हो सकता है. 

वीडियो: हैरी पॉटर पर बनेगी वेब सीरीज, जानिए कौन बनेगा हैरी, हर्माइनी और रॉन?

Advertisement