The Lallantop
Advertisement

कुणाल कामरा मामले में हंसल मेहता बोले, ये कोई नई बात नहीं, इन्होंने मेरे मुंह पर स्याही पोत दी थी

Hansal Mehta ने 25 साल पुराना किस्सा सुनाया. जब उनके साथ बदसलूकी हुई थी. और उनके चेहरे पर स्याही पोत दी गई थी.

Advertisement
hansal mehta
हंसल मेहता ने 25 साल पुरानी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.
pic
मेघना
25 मार्च 2025 (Updated: 25 मार्च 2025, 02:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kunal Kamra और Eknath Shinde वाला मामला तूल पकड़ने लगा है. शिंदे पर कसे तंज को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन जारी किया गया है. इस पूरे विवाद पर कुणाल की तरफ से बयान भी आ चुका है. उन्होंने साफ कहा है कि वो इसके लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगे. अब इसी विवाद के बीच फिल्ममेकर Hansal Mehta  ने 25 साल पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट करके बताया है कि वो 25 साल पहले ऐसी घटना से गुज़र चुके हैं.

हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया. लिखा,

''कामरा के साथ जो कुछ भी हुआ वो दुखद है. मगर महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं कोई नई बात नहीं. मैं खुद ऐसी ही घटना का साक्षी बन चुका हूं.

25 साल पहले इसी राजनीतिक पार्टी के वफादारों ने मेरे ऑफिस पर हमला किया था. मेरे ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की थी. मेरे साथ मारपीट की थी. मेरे चेहरे पर कालिख पोत दी थी. और मुझे माफी मांगने के लिए मजबूर किया था. मुझे एक बूढ़ी औरत के पैरों पर गिरा दिया गया था. ये सब मेरी फिल्म में इस्तेमाल हुए एक सिंगल डायलॉग्स की वजह से हुआ.''

हंसल ने आगे लिखा,

''वो लाइन किसी को चोट नहीं पहुंचा रही थी. उस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पहले ही 27 कट्स के साथ पास कर दिया था. मगर उनके लिए इस बात के कोई मायने नहीं थे. उस माफी स्थल पर जब मैं पहुंचा तो वहां 20 राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं. 10 हज़ार लोग और मुंबई पुलिस बस शांति से ये सब देख रही थी.

उस घटना ने ना सिर्फ मेरे शरीर को बल्कि आत्मा को चोट पहुंचाई थी. इस घटना ने मेरी फिल्म बनाने की क्षमता को घोंट दिया था. मेरे हौसले को दबा दिया. इस घटना से उबरने में मुझे सालों लग गए.

असहमति और उकसावे की गहराई कितनी भी क्यों ना हो लेकिन हिंसा, धमकी और अपमान को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता. हमें खुद को बेहतर बनाने का हक है. हम अपनी बातों और अपनी गरिमा के खुद ही ज़िम्मेदार हैं.''

हंसल मेहता यहां अपनी जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है साल 2005 में आई Dil Pe Mat Le Yaar की. Manoj Bajpayee, Tabu की ये फिल्म मुंबई के कोलीवाडा लोकैलिटी के बैकड्रॉप में सेट थी. ये ईलाका खार दांडा में पड़ता है. फिल्म में इस इलाके और यहां के लोगों को लेकर एक डायलॉग रखा गया था. जो कि वहां रहने वाले लोगों को आपत्तिजनक लगा.

फिल्म की रिलीज़ के दो हफ्ते बाद कुछ लोग हंसल मेहता के दफ्तर पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज करवाई. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें उनके मोहल्ले में आकर सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए. जब हंसल एक दोस्त को लेकर उस मोहल्ले में माफी मांगने पहुंचे, तो वहां के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. उनके चेहरे पर स्याही पोत दी गई. उनके कपड़े फाड़ दिए गए.

ख़ैर, कुणाल कामरा वाले केस की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपना वीडियो नया भारत शेयर किया था.  इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो में उन्होंने कथित रूप से एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था. इसके बाद, जिस जगह मुंबई में ये शो हुआ था, वहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. विवाद बढ़ा, तो कुणाल कामरा ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा 'द हैबिटैट स्टूडियो' में की गई तोड़फोड़ की निंदा की. साथ ही कहा कि वो इस मामले में पुलिस और कोर्ट के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

वीडियो: हंसल मेहता की किस करते हुए फोटो डाली, जवाब सुनकर ट्रोल्स का मुंह बन गया

Advertisement

Advertisement

()