दिलजीत और हानिया आमिर की फिल्म का ट्रेलर आया, लोग उन्हें 'गद्दार' कहने लगे
यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो इस फिल्म को सिर्फ विदेशों में रिलीज़ करेंगे.

Pahalgam Terror Attack के ठीक बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स बैन कर दिए गए. इस लपेटे में Diljit Dosanjh स्टारर Sardaar Ji 3 भी आ गई. खबरें थी कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir भी काम कर रही हैं. उन्होंने Operation Sindoor के बाद भारत की आलोचना की थी. इसलिए लोगों ने उनकी कास्टिंग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. हालांकि इस बीच ऐसी आशंका भी जताई गई कि शायद ये खबर महज अफवाह है. या मेकर्स हानिया के सीन्स हटाकर फिल्म को रिलीज़ करेंग. मगर बीती शाम 'सरदार जी 3' का ट्रेलर आया. इसमें हानिया भी एक्टिंग करती नज़र आईं. ट्रेलर देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दिलजीत को 'गद्दार' कहना शुरू कर दिया.
‘सरदार जी 3’ पंजाबी भाषा की हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इसमें हानिया, दिलजीत की लव इंट्रेस्ट का रोल कर रही हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि वो एक बड़ी हवेली में भूत भगाने आई हैं. मगर खींचातानी में वो भूत उन्हें ही अपने वश में कर लेता है. खैर, कहानी जो है, सो है. लोगों को असली दिक्कत हानिया के इस फिल्म का हिस्सा होने से है. जनता का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद दिलजीत ने हानिया को फिल्म से निकाला क्यों नहीं?
मगर इसका दूसरा पक्ष ये है कि हमले के वक्त तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. इसलिए हानिया को फिल्म से हटाने के मतलब था कि मेकर्स को पूरी फिल्म दोबारा से बनानी पड़ती. या उस फिल्म को बंद करना पड़ता. दोनों ही सूरतों में मेकर्स को आर्थिक नुकसान होना तय था. हालांकि हानिया के फिल्म बने रहने से भी मेकर्स को नुकसान होगा. क्योंकि इस फिल्म का भारत में बहिष्कार किया जाएगा.
यही कारण है कि दिलजीत और ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है. वो इस फिल्म को केवल विदेशों में ही रिलीज़ करेंगे. रोचक बात ये है कि इंडियन ऑडियन्स ने फिल्म का ट्रेलर भी इंस्टाग्राम पर देखा, यूट्यूब पर नहीं. क्योंकि भारत में ये ट्रेलर ब्लॉक हो चुका है.
हालांकि इंटरनेट वाली जनता इस हरकत के लिए दिलजीत को कोस रही है. सुमित ने उन्हें गद्दार करार देते हुए लिखा,
“दिलजीत दोसांझ सबसे बड़े गद्दारों में से एक हैं. वो पाकिस्तान का समर्थन करने में तो हमेशा आगे रहते हैं, लेकिन भारत के लिए कभी खुलकर नहीं बोलते. जब देश की बात आती है, तो हमेशा चुप रहते हैं. वो खालिस्तान समर्थक हैं, फिर भी लोग इसे समझ नहीं पा रहे. अरे अब तो जाग जाओ.”

मोना शांडिल्य ने कमेंट किया,
"सच कहूं तो, दिलजीत दोसांझ के इस बगावती रवैये के लिए हिंदू ही ज्यादा जिम्मेदार हैं. वो इस फिल्म में उस पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करके देशद्रोही बन गए, जिसने ऑपरेशन सिन्दूर का मजाक उड़ाया था. उन्हें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिंदुओं के लिए कोई सहानुभूति नहीं है. लोग ये जानते हैं, फिर भी जब उनके कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट होती है, तो टिकट लेने के लिए उतावले हो जाते हैं. वो तो कोई एक्सेप्शनल सिंगर भी नहीं."

कुछ दिन पहले BJP चित्रपट कामगार अघाडी समेत कुछ और संगठनों ने भी इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी. इसके लिए केवल हानिया ही नहीं, कुछ अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स को भी जिम्मेदार ठहराया गया. दरअसल फिल्म में उनके अलावा नासीर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इसलिए लोग फिल्म के CBFC सेंसर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी विवाद से बचने के लिए दिलजीत ने 27 जून को 'सरदार जी 3' को सिर्फ ओवरसीज मार्केट में रिलीज़ करने का फैसला किया है.
वीडियो: दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' में 100 से अधिक कट्स, सेंसर बोर्ड ने रोकी रिलीज