The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Guru Randhawa Slams Diljit Dosanjh on Sardaar Ji 3 Row, Says PR Has Overshadowed Real Artistry

"जिस देश का खाते हो..." मीका के बाद अब गुरु रंधावा ने भी दिलजीत को फटकार लगा दी

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' में हानिया आमिर के होने पर बड़ा बवाल छिड़ गया है. पूरी पंजाबी इंडस्ट्री उनके खिलाफ खड़ी हो गई. साथ ही उन्हें 'बॉर्डर 2' से भी निकालने की मांग शुरू हो गई.

Advertisement
diljit dosanjh, hania aamir, guru randhawa,
FWICE ने दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से भी बाहर निकालने की मांग की है.
pic
शुभांजल
26 जून 2025 (Published: 03:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir की कास्टिंग ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इतना कि अब Diljit Dosanjh की आने वाली फिल्मों को भी पूरी तरह से बैन करने की मांग उठने लगी है. फिल्म इंडस्ट्री से B Praak और Mika Singh पहले ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. इस लिस्ट में अब ताजा नाम Guru Randhawa का भी जुड़ गया है. गुरु ने दिलजीत को लगभग नसीहत देते हुए कहा कि वो उस देश की इज्जत करें, जहां उनका जन्म हुआ है.

X पर किए गए इस पोस्ट में गुरु ने दिलजीत का नाम लिए बग़ैर लिखा,

"लख परदेसी होइए, अपना देश न भंडी दा. जेहणे मुल्क का खाइए, उस दा बुरा ना मंगी दा. (भले लाख परदेशी हो जाओ, लेकिन अपने देश को बुरा मत कहना. जिस भी देश का खाते हो, उसके लिए बुरा मत मांगना). अब आपकी सिटीजनशिप इंडियन नहीं है, लेकिन आप यहीं पैदा हुए हैं. इसे याद रखें. इस देश ने महान कलाकारों को बनाया है और हम सबको इस पर गर्व है. प्लीज उस देश की इज़्ज़त कीजिए, जहां आपका जन्म हुआ है. ये बस एक सलाह है. अब फिर से कोई कॉन्ट्रोवर्सी करके इंडियंस को मैनीप्युलेट करना मत शुरू कर देना. अब तो PR आर्टिस्ट से भी बड़ा हो गया है."

guru randhawa
गुरु रंधावा के पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

बीती शाम भी गुरु ने एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा,

"जब PR टीम ही टैलेंट से ज्यादा टैलेंटेड हो जाए, तो हर दिन कॉन्ट्रोवर्सी होना आम बात हो जाती है. वो दिन दूर नहीं जब लोग अपनी आंखें खोलेंगे और सच्चाई समझेंगे. LOL. हर महीने की पहली तारीख को धमाके होंगे. भगवान फेक PR और आर्टिस्ट्स को सद्बुद्धि दे."

guru
गुरु रंधावा का पोस्ट.

इससे पहले बी-प्राक ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने तंज कसा कि कई आर्टिस्ट अपना ज़मीर बेच चुके हैं. मीका ने भी एक पोस्ट करते हुए कहा कि हर इंसान अपनी जिंदगी में गलतियां करता है. अगर दिलजीत ने भी की है, तो हम उसे माफ करने को तैयार हैं. लेकिन पहले उन्हें माफी मांगकर फिल्म से सारे ऑब्जेक्शनेबल सीन हटाने होंगे. यानी फिल्म के जिन भी सीन्स में हानिया आमिर नज़र आ रही हैं, उन सीन्स को हटाना होगा.

दरअसल 'सरदार जी 3' में हानिया के अलावा नासीर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे कुछ अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) लगातार इसका विरोध कर रही है. उन्होंने दिलजीत पर पूरी तरह बैन लगाने के साथ-साथ उन्हें 'बॉर्डर 2' से भी निकालने की मांग की है. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. इसलिए मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज करने के अपने फैसले को टाल दिया है. अब वो 27 जून को इसे सिर्फ विदेशों में ही रिलीज़ करेंगे.

वीडियो: 'देशों के बीच लड़ाई...', हानिया आमिर की कन्ट्रोवर्सी पर दिलजीत का पहला रिएक्शन

Advertisement