The Lallantop
Advertisement

गोविंदा ने 'देवदास', 'गदर' और 'ताल' छोड़ने की जो वजह बताई, सुनकर बाल नोंच लेंगे

Govinda ने कहा, ''Shahrukh Khan खुद चलकर मेरे पास आते और कहते कि Devdas कर लीजिए, तब मैं सोच सकता था.''

Advertisement
sunny deol, gadar, taal, devdas
गोविंदा ने बताया उन्होंने सनी देओल की 'गदर' क्यों नहीं की.
pic
मेघना
16 अप्रैल 2025 (Updated: 16 अप्रैल 2025, 02:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Govinda ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं. उनकी कुछ मूवीज़ को इंडियन सिनेमा इतिहास की कल्ट फिल्मों में से एक बताया जाता है. मगर अपने करियर में गोविंदा ने कई बड़ी फिल्में छोड़ी भी हैं. कई ऐसे किरदारों को ना कहा है जो आगे चलकर खूब पॉपुलर हुए. इन्हीं फिल्में में Sunny Deol की Gadar, Shahrukh Khan की Devdas और Aishwarya Rai Bachchan की Taal फिल्म का नाम शामिल है. गोविंदा ने इन फिल्मों को छोड़ने की वजह बताई है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो टीवी पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' का है. जिसमें गोविंदा बतौर गेस्ट पहुंच थे. उनके साथ एक्ट्रेस नीलम भी मौजूद हैं. इसी शो पर कंटेस्टेंट मानसी घोष, गोविंदा से उनकी फिल्मों पर बात करती हैं. उनसे पूछती हैं कि उन्होंने Devdas , Taal  और Gadar क्यों छोड़ी. इस पर गोविंदा बोले,

'' 'गदर' में बहुत सी गालियां थीं. मैं किसी व्यक्ति विशेष को गाली नहीं देता. उसमें तो देश के लिए गालियां थीं. तो वो मैं कभी नहीं करता. 'ताल' में जो टाइटल था उसे सुनकर मेरे मुंह से निकल गया कि ये 'ताल' बिकाऊ नहीं है. रही बात 'देवदास' की तो 'देवदास' में मुझे वो कह रहे थे कि चुन्नी बाबू का रोल आप कीजिए. जिसमें वो शराब पिला-पिला कर शाहरुख खान उन्हें मार देता है. तो मुझे ऐसा लगा की मैं उससे नहीं जुडूंगा.''

गोविंदा ने इसी एपिसोड में आगे कहा,

''अगर शाहरुख खान मुझे पूछने आते कि गोविंदा जी, मैं चाहता हूं आप चुन्नी बाबू का रोल प्ले कीजिए. तब शायद मैं दोबारा इस बारे में सोचता. मगर मेरी ऐसी दोस्ती नहीं थी कि कोई आए मेरे पास. ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मुझे लगा करती हैं और मैं अपने फैसले लिया करता हूं. कभी-कभी लोग मुझे मिस-अंडरस्टैंड करते हैं. सभी मुझे गलत समझते हैं. कोई मुझे समझना चाहता ही नहीं है.''

इसी शो में गोविंदा ने आगे कहा कि उन एक्टर्स को अलग तरह से ट्रीट किया जाता है जो किसी बड़े स्टार के बच्चे हैं. या जिनके पिता जी के पास बहुत पैसा है. गोविंदा ने इसी एपिसोड में अपनी फिल्मों और अपनी फिल्मोग्राफी पर भी बात की थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में लोग गोविंदा का मज़ाक बना रहे हैं. लिख रहे हैं कि अच्छा हुआ गोविंदा ने 'अवतार' फिल्म की बात नहीं की. कुछ लोग कह रहे हैं अच्छा हुआ गोविंदा ने ये फिल्में रिजेक्ट कर दीं वरना ये फिल्में हिट ना होतीं.

ख़ैर, गोविंदा इन दिनों अपनी कमबैक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि ये कोई फिल्म होगी या सीरीज़ इस पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. बीते दिनों गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर खबरें फैली थीं. जिसपर बाद में सुनीता ने बयान भी दिया था. कहा था उन्हें और गोविंदा को कभी कोई अलग नहीं कर सकता.

वीडियो: 'अवतार के लिए 18 करोड़...', गोविंदा ने फिल्म मना करने की वजह भी बताई है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement