facebookGadar trailer release starring sunny deol and amisha patel
The Lallantop

Sunny Deol की फिल्म 'Gadar' तगड़ी क्वालिटी में फिर से रिलीज़ होने जा रही है

फिल्म 09 जून को रिलीज़ होने वाली है. वो भी तगड़ी क्वालिटी में.
pic
Invalid Date
Updated: Invalid Date Invalid Date IST
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large

Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मेकर्स उसे बाजे-गाजे के साथ रिलीज़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म को लेकर पूरा माहौल बना रहे हैं. 09 जून को फिर से ‘गदर’ को रिलीज़ किया जा रहा है. ये फिल्म ओरिजनली 15 जून, 2001 को रिलीज़ हुई थी. अब 22 साल बाद फिर से बड़े परदे पर ये फिल्म उतरेगी. लेकिन पुराने ढंग से नहीं. मेकर्स ने फिल्म पर काम किया है. ऑडियो क्वालिटी सुधारी है. पिक्चर क्वालिटी को बेहतर किया है. ये 4k फॉरमैट में रिलीज़ होने जा रही है. बता दें कि कई सारी नई फिल्मों को इस फॉरमैट में रिलीज़ नहीं किया जाता. फिल्म वाले चाहते हैं कि फिल्म का लुक नया लगे. ये आज की ऑडियंस को किसी भी तरह पुरानी न लगे. 
 


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail