भाईसाब आपका रेजोल्यूशन गिर गया है
आपकी मुश्किल आसान करने के लिए ही हमारा अवतार हुआ है

तुषार कपूर की दो फिल्में आ रही हैं. वादा करो कि आप दोनों देखने जाओगे. आपका खरीदा एक टिकट किसी के करियर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर साबित हो सकता है.
से नो टू के आर के
कोई भी फिल्म देखने के लिए आप के आर के से ज्यादा अरविंद केजरीवाल के रिव्यू पर भरोसा करोगे
सीधी सी बात धंधे पर रहे ध्यान
पॉलिटिक्स में इत्ता ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं लोगे कि बीवी से बोलचाल बंद हो जाए. आप किसी पप्पू फेंकू खुजली का विरोध करो और बाप धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दे.
'और बताओ' खतरनाक बीमारी है
रात में कभी कोई लड़की ऑनलाइन मिल जाए तो उससे ये सवाल नहीं करोगे कि 'इत्ती रात गए किसकी याद आ रही है'
लाइक करो तमाशा देखो
'कमेंट में जय श्री राम लिखें और जादू देखें' जैसी पोस्ट करने वालों को घर में घुस के मारोगे.
आडम- ईव न
दिल्ली से हो तो ऑड ईवेन फार्मूले पर चलोगे. इसे सर्दी भर निजी जिंदगी में भी लागू करोगे. अक्कड़ बक्कड़ फार्मूले के नाम से. जिसमें एक दिन छोड़ कर नहाना होगा.
कहीं फेल न हो जाए पप्पू
भगवान के लिए किसी रिश्तेदार को फोन करके उसके लड़के का रिजल्ट और परसेंटेज मत पूछना.
नहीं तो पिट जाओगे
AIB शो से घटिया पंच निकाल कर कपिल शर्मा बनने की कोशिश न करोगे.
सिर्फ ब्रश, प्लेन क्रैश नहीं
सुबह ब्रश करोगे तो आंतें, फेफड़े और गुर्दे हलक से बाहर नहीं खींच लोगे. पड़ोसियों को उस आवाज से अहसास नहीं कराओगे कि बगल में कोई प्लेन क्रैश हो गया है.
दारू पी लेना मगर
हालांकि गंगा के पानी में कमर तक बूड़ कर कहो, हम मानेंगे नहीं. फिर भी अपनी खुशी के लिए ये कसम खा लो कि इस बीच कोई चुनाव पड़ जाए तो ऐड देख कर वोट न करना. आपके पास कोई ऐसा रेजोल्यूशन या रेजोल्यूशन की लिस्ट हो तो लल्लन को भी बताओ न