The Lallantop
Advertisement

सात समंदर पार भी रहते हैं हिंदी गानों के जकड़ शौकीन

दुनिया के अलग अलग हिस्सों से, मुख्तलिफ आवाजें. कोई जापानी, कोई चीनी, कोई जर्मन. लेकिन सब गा रहे हैं हिंदी में. बोलिए जय भारत.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
18 नवंबर 2015 (Updated: 16 दिसंबर 2015, 12:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आदमी सेहतमंद है, उसका नर्वस सिस्टम काम कर रहा है. कहीं कोई कमी नहीं. लेकिन गाने सुनने का शौक नहीं है. अमां सबसे बड़ी कमी तो यही है. भाईसाब गाने सुनने का शौक तो सब आसानी से बता देते हैं. गाने का शौक है ये बहुत कम लोग बताते हैं. बस बाथरूम में आजमा लेते हैं कभी कभी. अब इन विदेशी लोगों को हिंदी गाने गाते देखिए. कित्ता बढ़िया गाते हैं. उनका बेढब हिंदी उच्चारण और भी क्यूट लगता है. इनको देख कर कुछ हिम्मत अपनी भी बंध रही है: 1. गाना जो गाया सो गाया ही, साथ में मुंह से ऑर्केस्ट्रा गज्जब का बजाये हैं. कुल तीन ठो मिनट नहीं हुए वीडियो में 6 गाने गाए हैं भाई ने. https://www.youtube.com/watch?v=WuqythrL1v4   2. गाने के बोल नहीं धुन पकड़ो धुन. बहारों के आगे कुछ समझ आना बड़ा मुश्किल है. लगता है कि सोमालिया के ये अंकल हिंदी गानों के शौकीन हैं. काश इनको कोई इसके सही लिरिक्स और उसका मतलब समझा दे. मजा दोगुना हो जाए कसम से. https://youtu.be/QMm3XYrMs6I   3. जापान के इन भाई साहब से मिलिए. वो लम्हे वो बातें कोई न जाने...वो भीगी भीगी यादें. यार तुम पहले मिले होते तो आतिफ भाई को कव्वाली लैन में घुसेड़ देते. और तुमसे ही गवाते अपनी फिल्मों के गाने. https://youtu.be/_jHxa7uKUFU   4. इंजीनियर किसी दुनिया का हो, होता मल्टी टैलेंटेड है. इनको ही देख लीजिए. जर्मनी के हैं. मोहम्मद रफी के गाने की अल्फा बीटा बढ़ा दी. खूबसूरत. https://youtu.be/sWKK_5we1Nc   5. एवरेज भारतीय गोरे रंग का दीवाना है. दूध सी सफेदी के लिए कुंटलों क्रीम चुक जाती है. अपना टेस्ट बदलने का वक्त है. इस भाई को देखो. अफ्रीका में रहते हैं. नाम हेनरी मामुर. गोरों की न कालों की गाकर भयंकर वाला हिट हो गए. https://youtu.be/QZsxJBeqFao   6. ई लो. हिंदी सिंगर्स का चाइनीज वर्जन भी आ गया. ये वाला तो चलेगा मार्केट में. वैसे अपने रियलिटी शोज में बाहर के गाने गाए जाएं तो क्या सीन हो. जजेस पेट में थूक गटकते रह जाएं. https://youtu.be/Jg65rvNqteY   7. ये गाना पहले इत्ता अच्छा नहीं था. क्यूट हो गया है अब. बंदी का नाम है नेस्डी जोंस. https://youtu.be/GJl9knLnC5s   8. दादा हमारी दुआ है कि आप कभी दूर न जाओ. ये गाना बार बार सुनने का मन करेगा आपको देखने सुनने के बाद. https://www.youtube.com/watch?v=bdWKlBaGvuk   9. क्या समझ रखे हैं कि ए आर रहमान के फैन आप ही हैं. देखो कहीं कह न दीजिएगा. इन अमरीकी लड़कियों से बड़े कतई न होंगे. https://www.youtube.com/watch?v=ucyFSxYf83U   10. और ये बालिका है UK से. जरा जरा महकता है गाना गा रही है. कित्ता टाइम लगा होगा इसको मन में उतारने में. बोलिए जय भारत. https://www.youtube.com/watch?v=RdUoa9n29mk

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement