The Lallantop
Advertisement

एड्स को समझना है, तो ये 5 फिल्में देख लो

वो फ़िल्में, जो आपको देखनी ही चाहिए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
1 दिसंबर 2020 (Updated: 1 दिसंबर 2020, 05:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कैंसर, ट्यूमर, हार्ट अटैक, स्वाइन फ्लू ये सारी बीमारियां जानलेवा है. लेकिन इनसे पीड़ित व्यक्ति भले ही कितना ही डरा हुआ हो अंदर से, दूसरों को अपनी बीमारी के बारे में बेहिचक बताता है. इन बीमारियों में ग्लैमर है. एड्स में शर्मिंदगी है. एड्स से मरे हुए परिजन तो कोशिश करते हैं कि किसी को मौत की असल वजह पता न चल जाए. एड्स से पीड़ित व्यक्ति को घृणा की नज़रों से देखना तो जैसे सामान्य आचरण है. किताबें तो नहीं लेकिन सिनेमा ने इस भेदभाव के खिलाफ़ जोरशोर से आवाज़ बुलंद की है और इस सेंसिटिव विषय पर ढेर सारी फ़िल्में बनाई है. आइये आज नज़र डालते हैं ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्मों पर.

1. फिलाडेल्फिया

1993 में बनी इस फिल्म में पहली बार हॉलीवुड के मेनस्ट्रीम सिनेमा ने एड्स और समलैंगिकता के विषय को जगह दी थी. टॉम हैंक्स और डेंजेल वाशिंगटन जैसे सितारों से सजी ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे एड्स पीड़ित होने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया है. इस फिल्म में उस वक्त एड्स के बारे में फैली बेशुमार भ्रांतियों को काउंटर करने में अहम भूमिका निभाई थी. टॉम हैंक्स को इस फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड भी मिला था. Philadelphia

2. जिया

एक सुपर मॉडल के जीवन की हाहाकारी कहानी जिसे एड्स और हेरोइन के नशे ने महज़ 26 वर्ष की उम्र में लील लिया. सच्ची घटना पर आधारित इस मूवी में एंजेलिना जॉली ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उन्हें गोल्डर ग्लोब अवार्ड भी मिला था. gia

3. डलास बायर्स क्लब

सन 2013 में आई इस फिल्म की कहानी का कालखंड 1980 के आसपास का है, जब दुनिया एड्स से अभी परिचित हो ही रही थी. एड्स के प्रति ना सिर्फ ढेर सारी भ्रांतियां थी बल्कि इसके इलाज के फ्रंट पर भी ज्यादा कुछ उपलब्ध नहीं था. ऐसे में इस फिल्म का एक किरदार कुछ प्रतिबंधित दवाइयां स्मगल कर के लाता है. जो अपने उन दोस्तों को भी मुहैया कराता है जो एड्स से पीड़ित हैं. और इस तरह स्थापना होती है डलास बायर्स क्लब की. Dallas buyers club

4. ऐन अर्ली फ्रॉस्ट

एक सफल वकील की कथा जो गे है और जिसने अपने परिवार को नहीं बताया है. जब उसे पता चलता है कि वो मर रहा है तब उसके सामने दोहरी चुनौती आ खड़ी होती है. उसे ना सिर्फ अपनी लैंगिकता के बारे में उन्हें बताना है बल्कि ये भी कबूलना है कि वो एड्स से मर रहा है. an early

5. दी क्योर

दो किशोर मित्रों की, एड्स के इलाज की तलाश में की गई भटकन की स्टोरी है दी क्योर. ये फिल्म दोस्ती, करुणा और प्रतिबद्धता का बहुत सुंदर उदाहरण है. ये मूवी 1995 में रिलीज हुई थी. the cure
ये भी पढ़ें:दुनिया का सबसे महान फाइटर जो सिरदर्द की गोली खाकर मर गयाकैंसर को 'पाप' का फल बताने वाले बीजेपी नेता के पिता भी कैंसर से ही मरे थे...जब स्मॉग ने 12,000 लोगों को मार डाला थावीडियो देखें:

Advertisement