इंडियंस पर बहुस्सही चुटकुले सुनाता है ये बंदा
आप इंडियन हैं. बॉलीवुड पिक्चरों के बड़े फैन हैं. फिर भी इन चुटकुलों पर हंस लेने में कोई बुराई नहीं है.

बॉलीवुड में अच्छा चेहरा हो तो लोग स्टार बन जाते हैं. पता नहीं क्यों, हर दूसरे मिनट गाना और डांस क्यों दिखाते हैं: रसल पीटरखफा मत होइए, यह आपके प्यारे बॉलीवुड पर किया गया एक प्यारा सा तंज है. पूरी दुनिया में लोकप्रिय कॉमेडियन रसल पीटर इंडियंस और बॉलीवुड की खूब मौज लेते हैं. आप इंडियन पिक्चरों के बड़े फैन हों, फिर भी इन चुटकुलों पर हंस लेने में कोई बुराई नहीं है. बताते हैं आपको कि इंडियन ओरिजिन का ये कैनेडियन कॉमेडियन आखिर करता क्या है:
1. एक इंडियन और चाइनीज, क्यों नहीं कर सकते कभी बिजनेस?
https://www.youtube.com/watch?v=k2W8aGgmn1A पीटर टोरंटो में पैदा हुए और उनके पिता मुंबई में. 1989 से वह परफॉर्म कर रहे हैं. जिंदगी तब बदली जब 1992 में कॉमेडियन जॉर्ज कार्निल से मुलाकात हुई. वह इसे अपनी लाइफ का 'टर्निंग प्वॉइंट' मानते हैं. कहते हैं, 'मैं आज जहां हूं. जॉर्ज कर्लिन की वजह से हूं. उस रोज उनसे मुलाकात के दौरान मैंने उनकी सलाह को दिल से लगा लिया था.'
2. इंडिया वालों की इंग्लिश से दूर होता है स्ट्रेस
https://www.youtube.com/watch?v=3uLqrtRnrHw साल 2004 में 'कॉमेडी नाउ' शो में पीटर ने दमदार परफॉर्म किया. इस परफॉर्मेंस की वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड की गई और खूब शेयर हुई. अपने शो 'आउटसोर्स्ड' की डीवीडी में वायरल वीडियोज पर चुटकी लेते हुए रसल ये कहते नजर आए, 'अपनी शक्ल देखो, गंदे डाउनलोडर्स कहीं के.'
3. इंडियंस नहीं कर सकते ज्यादा मेहनत...!
https://www.youtube.com/watch?v=Ts6fh2sprQk रसल कनाडा में कोई छोटी-मोटी हस्ती नहीं हैं. टोरंटो में एक एयर कनाडा सेंटर है. बड़ी जगह है. रसल पीटर पहले ऐसे कॉमेडियन हैं, जिनके शो के लिए इस सेंटर की सारी टिकट बिक गई थीं. दो दिन में करीब 16 हजार टिकट बिकीं. सिडनी में भी रसल ने सबसे ज्यादा ऑडियंस के साथ शो किया. रसल ऑस्ट्रेलिया में पहले ऐसे कॉमेडियन थे, जिनके शो में करीब 13 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे. कनाडा का मशहूर जेमिनी अवॉर्ड भी इन्हें मिल चुका है.
4. इंग्लैंड क्यों जाते हैं इंडियंस?
https://www.youtube.com/watch?v=uxzGPQ454BQ रसल की 'अनसेंसर्ड' कॉमेडी की एलबम Outsourced की डीवीडी भी काफी पॉपुलर रहीं. इसकी एक लाख से ज्यादा कॉपी बिकीं. साल 2010 में रसल ने ऑटोबायोग्राफी call me russell लिखी, जिसे उनके फैन्स ने हाथों हाथ लिया. रसल इस वक्त दुनिया के सबसे महंगे कॉमेडियंस में से हैं. पूरी दुनिया में परफॉर्म करते हैं. फोर्ब्स मैगजीन ने रसल को तीसरा सबसे महंगा कॉमेडियन बताया था.
5. पासपोर्ट की फोटो में मुस्कुराए तो आफत हो जावेगी!
https://www.youtube.com/watch?v=l1ERlk_d0FY रसल ने अपनी प्रेमिका को बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था. लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर कहीं जाते हुए रसल ने अपनी प्रेमिका से दिल की बात कही. फिर ट्विटर पर ऐलान कर लोगों को अपनी सगाई की जानकारी दी. रसल ने कई फिल्मों में भी काम किया. रसल ट्विटर पर @therealrussellp और russellpeters.com पर अपने प्रोग्राम्स की अपडेट देते रहते हैं.