The Lallantop
Advertisement

द नाइस गाइज़ : बुरे लोग जो नाइस बने रहना चाहते हैं

द नाइस गाइज़. फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. रायन गॉस्लिंग और रसेल क्रो हैं फ़िल्म में. पढ़ें फिल्म रिव्यू

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
3 जून 2016 (Updated: 3 जून 2016, 09:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
द नाइस गाइज़! रायन गॉस्लिंग और रसेल क्रो की फिल्म. डायरेक्टर हैं शेन ब्लैक.
दो घंटे का हल्का मज़ा. ऐसा नहीं है कि आप हंसते-हंसते पेट दुखा लेंगे. और ऐसा भी नहीं है कि ये सोचने लगेंगे कि आज डिनर में पिज़्ज़ा खाया जाए या खुद ही कुछ बना लिया जाये.
कहानी चूंकि डिटेक्टिव की है तो तहकीकात वगैरह होनी बनती है. हॉली (रायन) और जैक्सन (रसेल) दोनों ही प्राइवेट डिटेक्टिव हैं. जैक्सन ज़्यादा सीरियस हैं जबकि हॉली ज़्यादा हल्के. दोनों की जोड़ी कंट्रास्ट लाती है. एक केस की वजह से दोनों एक साथ आते हैं और फिर सब कुछ बिगड़ता ही जाता है. बिगड़ते हुए इस सब कुछ को बनाने की कहानी है द नाइस गाइज़. कहानी एक पोर्न स्टार के मर्डर से शुरू होती है और कई ट्विस्ट खाते हुए जा पहुंचती है देश के बड़े नामों तक. धीरे-धीरे इन सब के लपेटे में आने वाले नामों का वजन और ओहदा बढ़ता ही जाता है और कहानी और भी ग्रिपिंग होती जाती है. इन सब के बीच में कैरेक्टर्स की अपनी फितरतों की वजह से कई हल्के मोमेंट्स आते हैं जो आपको सतह पर तैराते रहते हैं. आप डूबने के खतरे से पूरी फिल्म भर बचे रहेंगे.
जैसे ही आप इस फिल्म के डायरेक्टर को और उनके पिछले कामों को देखेंगे, आपको सारा माजरा क्लियर हो जायेगा. फिल्म बनाई है शेन ब्लैक ने. शेन ब्लैक वो हैं जिन्होंने एड्रेनैलिन रश से भरी हुई फिल्में लिखी हैं. मसलन किस-किस बैंग-बैंग, लीथल वेपन, द बॉय स्काउट. हालांकि द नाइस गाइज़ इन फिल्मों के लेवल को मैच नहीं करती है. और इसकी वजह भी है. दरअसल फिल्म के टाइटल में ही आ गया है द नाइस गाइज़. और ये अच्छी बात भी है. अरसा हो गया था ऐसी फिल्म देखे जिसमें पुलिस वाला या डिटेक्टिव या कोई भी पउव्वा रखने वाला आदमी शांतचित्त रहता हो, बात-बात पे गोली न चलाता हो. एक सीक्वेंस है जिसमें लिफ्ट खुलती है और बाहर गोलियां चल रही होती हैं. ऐसे में हीरो होने के बावजूद हॉली और जैक्सन उल्टे पांव भाग लेते हैं. कोई बेवजह का हीरोइज्म नहीं. कोई किच-किच नहीं. इंसानी. नाइस गाइज़.
the nice guys
Russel Crowe and Ryan Gosling

फिल्म में एक  स्टीरियोटिपिकल चीज़ भी है. बच्ची. ऐसी फिल्मों में बच्चों को ज़रूर 'डाल' दिया जाता है. फिल्म का टॉपिक 'अडल्ट' होगा लेकिन एक बच्चा मौजूद रहेगा. ज़्यादातर किसी सेन्ट्रल कैरेक्टर के इर्द गिर्द. अक्सर डिटेक्टिव की एक बेटी होती है. मां नहीं होती. और अक्सर वो डिटेक्टिव शराबी या लापरवाह या दोनों ही होता है. ऐसे में फिल्म के एक हिस्से में बच्चे का मुसीबत में फंसना तो तय ही होता है. मैं ये नहीं बताऊंगा कि इस फिल्म में ये सब कुछ है. ऐसा बिलकुल नहीं बताऊंगा. जो बताये उससे आप कभी बात मत कीजियेगा. आप पिच्चर देखिये. दोस्तों के साथ देखिये. गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के साथ जाइये तब तो और भी अच्छा. जोड़ी सलामत रहे! ;)
https://www.youtube.com/watch?v=GQR5zsLHbYw

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement