The Lallantop
Advertisement

सेक्स को गुनाह मानने वाले तमाम भारतीयों को ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए

'वासना' जैसे विषय पर ये चार बड़े डायरेक्टर अपनी बात कह रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
20 जून 2018 (Updated: 20 जून 2018, 12:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'लस्ट स्टोरीज़' का ये रीव्यू दी लल्लनटॉप के पाठक दीपांकर शिवमूर्ति ने लिखा है.



फिल्म का टाइटल भले ही ‘लस्ट स्टोरीज़’ हो, मैं इसे स्त्री विमर्श का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मानता हूं. लस्ट कहानियों को किसी सेंसरशिप की बंदिश के बगैर नेटफ्लिक्स के लिए फिल्माया गया है. हिंदी फिल्म के इन चार बेहतरीन फिल्ममेकर्स ने पहले भी ‘बॉम्बे टॉकीज’ के लिए कोलाबोरेट किया था. मगर ‘लस्ट’ जैसे विषय पर इन चारों फिल्ममेकर्स को साथ देखने से ज्यादा सुखद कुछ और नहीं हो सकता था.

story

पहली कहानी की नायिका कालिंदी (राधिका आप्टे), एक प्रोफ़ेसर, फिल्म के पहले दृश्य में ही ‘राज़ कपूर’ के गाने के बैकग्राउंड में आधी रात को अपने स्टूडेंट के साथ उसके घर में दाखिल होती है. बंद कमरे में भेद खुलता है कि स्टूडेंट को कुछ भी नही आता! कालिंदी अफ़सोस जाहिर करती है कि सब उसे ही करना पड़ेगा. वह स्टूडेंट को वॉर्न करती है कि मेरे प्यार में मत पड़ जाना, मर्द बड़े पजेसिव होते हैं, मै शादीशुदा हूं, वगैरा, वगैरा.


radhika apte
राधिका आप्टे

कालिंदी कई मर्दों से संबंधों को जस्टिफाई करने के लिए द्रौपदी, अमृता प्रीतम और चेतन भगत के ‘वन इन्डियन गर्ल’ का हवाला देती है जिनके एक से अधिक मर्दों से सम्बन्ध रहे. राधिका मोनोलॉग में दिखाती हैं कि उन्हें इस पीढ़ी की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में क्यों गिना जाता है. इन संवादों में अनुराग कश्यप शिखर पर पहुंच जाते हैं. निस्संदेह वे ‘सेक्स विमर्श’ के सबसे सुलझे हुए फिल्ममेकर हैं. मोनोलॉग की परतों में समूचे भारतीय मन के ‘लस्ट’ की अंतर्दृष्टियां मिलती हैं.

फिल्म की दूसरी कहानी निर्देशित की है ज़ोया अख्तर ने. सुधा (भूमि पेडनेकर) मुम्बई में एक कुंवारे पेशेवर अजीत (नील भूपलम) के घर में नौकरानी है. सेक्स के बाद अजीत नहाने चला जाता है और भूमि अपना काम निबटाने लगती है. जब सुधा अजीत को टॉवेल देती है तो वो सुधा को कहता है- ‘गन्दी शाली’. सुधा पलटकर जवाब देती है- ‘नंगा शाला’. अजीत की टिप्पणी पुरुषों का पूर्वाग्रह बयां करती है. जिसके साथ वो सो लिए, उसे सेकण्डरी समझने लगते हैं.

फिर अजीत के पैरेंट उसकी शादी तय कर देते हैं. सुधा खुद से खफा है क्योंकि मालिक के साथ हमबिस्तर होकर खुद को घरवाली समझ बैठी थी. निराश सुधा जब दूसरे घर में काम करने वाली से मिलती है तो वो चहकती हुई बताती है कि नेहा मैडम ने उसे साड़ी दी है. सुधा भी उसे मिठाई खिलाती है जो उसे मिली होती है.


bhumi
भूमि पेडनेकर

पूरी फिल्म में भूमि सिर्फ़ दो शब्द बोलती हैं, मगर उनकी देहभाषा पूरी फिल्म में इतनी सघन होती है कि जिन दृश्यों में वो नहीं भी होती हैं, उनको भी मुतासिर करती मालूम पड़ती हैं.

तीसरी कहानी डायरेक्ट की है दिवाकर बनर्जी ने. रीना (मनीषा कोइराला) का सुधीर से (जयदीप अहलावत)- एक परिपक्व रिश्ता. कामनाओं का ज्वार जलते सूरज की तरह नही बल्कि शीतल चांद की तरह है. उसके पति सलमान (संजय कपूर) को इसकी भनक लगती है तो रीना सलमान को बीच हाउस पर ही बुला लेती है. फिर रीना दिलचस्प और बेबाक तरीके से अपने पति और प्रेमी से डील करती है. आखिर में जाते समय जब उसका पति उससे पूछता है कि जिस दिन तुमने सुधीर को फोन किया था. क्या हमारे बीच झगड़ा हुआ था? तो रीना बिलकुल इत्मीनान से जवाब देती है 'नो, इट वाज अ पीसफुल डे.'


lust stories
जयदीप अहलावत और मनीषा कोइराला

जो रीना कहानी की शुरुआत में इतनी व्यग्र और बेचैन थी, आखिर तक कूल और कॉन्फिडेंट हो जाती है. वो सवाल पूछती है कि हर बार उसकी जिंदगी को उसके बच्चों के साथ जोड़कर क्यों देखा जाता है? मनीषा, जयदीप और संजय अपने किरदार में सहज दिखते हैं. मनीषा के फेशियल एक्सप्रेशंस बहुत ही अर्थपूर्ण हैं. उनके चेहरे के कई क्लोज शॉट्स कहानी के रहस्य, रोमांच की शिद्दत को बढ़ाते हैं.


neha dhupia
कियारा आडवाणी और नेहा धूपिया

फिर इसमें क्या ताज़्जुब की 90% से ज्यादा औरतें ‘ओर्गाज़्म’ को जानती ही नहीं. हिंदी में ओर्गाज़्म का समानार्थी कोई शब्द भी नहीं. ‘फोरप्ले’ की तो खैर बात रहने ही देते हैं. नेहा धूपिया और कियारा आडवाणी ‘स्मार्ट टाउन गर्ल’ के किरदार में जंचती हैं. कियारा जब बोलने और न बोलने के द्वंद्व में चुप रहना चुनती है तो उनकी आंखें बहुत कुछ बोलती हैं. कंजर्वेटिव लूज़र के क़िरदार को विकी कौशल से बेहतर कौन निभा सकता था?

फिल्म दिखाती है कि फ्रायड इंडियन माइंड के बावस्ता अभी भी बहुत प्रासंगिक है. एक औसत आदमी बेतरह दमित है. बहुसंख्यक भारतीयों के लिए सेक्स ऐक्ट से ज्यादा ख़याल है और इसीलिए इतना बड़ा टैबू भी.

फिल्म में संवादों के परे दृश्यों के दरम्यान कई अभिव्यक्तियां होती हैं जो दर्शकों को कन्वे होती है. गोकि उसका फिल्म में जिक्र नहीं.



लस्ट स्टोरीज़ का ट्रेलर- 



ये भी पढ़ें- 

वो बातें, जिनसे पता चल जाता है कि शाहरुख़ सलमान में से कौन बेस्ट है

रेस 3 रिव्यू : इस फ़िल्म को बहुत-बहुत पहले बना दिया जाना चाहिए था

दलित महिला के साथ हमबिस्तर होते वक़्त छुआछूत का ख़तरा नहीं होता?



वीडियो देखें- 

https://www.youtube.com/watch?v=UGajABfGTt8&t=169s

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement