The Lallantop
Advertisement

कामसूत्र पर सवाल करने के बाद, एजाज़ खान पर रेप का आरोप

रियलिटी शो House Arrest के लिए Ajaz Khan के खिलाफ FIR हुई थी. अब एक महिला एक्टर ने उनके खिलाफ एक और गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Ajaz Khan
'हाउस अरेस्ट' के लिए एजाज़ खान को बहुत आलोचना सहनी पड़ी.
pic
मेघना
5 मई 2025 (Published: 06:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Big Boss 7 वाले Ajaz Khan इन दिनों चर्चा में हैं. अपने एक रियलिटी शो House Arrest में लड़की से कामसूत्र पर सवाल करने को लेकर उनके खिलाफ FIR हुई थी. उनकी खूब आलोचना भी हो रही थी.  अब मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ एक और नई FIR दर्ज की है. एक महिला एक्टर ने एजाज़ पर शादी और काम दिलाने का झांसा देकर रेप करने जैसा गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत की है कि शो में काम दिलवाने के बहाने एजाज़ उन्हें अपने घर ले गए और उनके साथ रेप किया.

बीते दिनों 'हाउस अरेस्ट' की कुछ वीडियो वायरल हुई थी. इसमें फीमेल कंटेस्टेंट्स को अंडरगार्मेंट्स उतारते दिखाया गया था. फिर इसी शो में एजाज़ ने एक लड़की से कामसूत्र पर सवाल किया. लड़की उनका सवाल सुनकर थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो गई थी. उसने बात टालने की कोशिश भी की. मगर एजाज़ फिर भी उससे लगातार सवाल करते रहे. वो उससे सेक्स पोज़िशन्स पर सवाल कर रहे थे. उनकी इस हरकत पर भला-बुरा कहा जा रहा था. अब मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एक महिला ने एजाज़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एजाज़ खान ने उन्हें अपने शो हाउस अरेस्ट में एंकरिंग करने का ऑफर दिया. शूट के वक्त एजाज़ ने उन्हें प्रपोज़ किया. फिर उन्हें अपने साथ घर ले गए. जहां उनका रेप किया. पुलिस ने अब एजाज़ के खिलाफ IPC  के सेक्शन 64, 64(2M), 69 और 74  के तहत FIR दर्ज करवा ली है. अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी.

हाउस अरेस्ट शो की बात करें तो ये उल्लू एप्प पर आने वाला रियलिटी शो है. इसे एक्टर एजाज़ खान खुद होस्ट कर रह हैं. एजाज़ इससे पहले सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में भी दिख चुके हैं. इस शो का कॉन्सेप्ट भी उन्होंने 'बिग बॉस' के तर्ज पर ही रखा है. फर्क सिर्फ इतना है कि इसका कंटेंट केवल एडल्ट जनता के लिए है.

एजाज़ पहले भी विवादों में घिरे हैं. ड्रग केस और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट्स के मामले में जेल भी जा चुके हैं. मगर इस बार उन पर बहुत संगीन आरोप लगा है. इन दोनों ही विवादों पर एजाज़ की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मगर जनता उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रही है. 

वीडियो: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में उतरे एक्टर एजाज़ खान ने क्या बवाल काटा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement