वांगा की 'एनिमल' पर फरहान अख्तर तीखी बात बोल गए
Farhan Akhtar ने कहा, तुम कौन होते हो ये बताने वाले कि मैं क्या बनाऊं या क्या नहीं! एनिमल पर क्या बोले?
Sandeep Reddy Vanga की पिछले साल एक फिल्म आई थी. नाम था Animal. Ranbir Kapoor के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म. इस पिक्चर को जितना लोगों ने पसंद किया. उतना ही इसे आलोचना भी झेलनी पड़ी. इसे पोलराइज़िंग रिव्यूज़ भी मिले. कई नेताओं, अभिनेताओं ने फिल्म से आपत्ति जताई. अब हाल ही में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर Farhan Akhtar ने भी 'एनिमल' पर बात की है. ऐसी फिल्में बननी चाहिए या नहीं इस पर चर्चा की है.
You Tuber Raj Shamani के पॉडकास्ट में पहुंचे फरहान अख्तर ने अपनी फिल्मों, अपने करियर और कई सारे इंडस्ट्री के मुद्दों पर बात की. फरहान ने पिछले सालों में आई फिल्म KGF को प्रोड्यूस किया था. साथ ही एमेज़ॉन प्राइम की सीरीज़ Mirzapur के भी वो प्रोड्यूसर हैं. ऐसे में जब उनसे अल्फा मेल और 'एनिमल' जैसी फिल्मों और उसको मिले क्रिटिसिज़्म को लेकर बात की गई तो फरहान ने कहा,
''मैं कभी ऐसा नहीं मानता कि कोई ऐसी चीज़ें भी है जिसे नहीं दिखाया जाना चाहिए. अगर कोई मुझसे कहे कि यार तुम ऐसी फिल्म नहीं बना सकते हो, ऐसी फिल्म मत बनाओ. तो मैं यही कहूंगा कि तुम कौन होते हो मुझे ये बताने वाले कि मैं क्या बनाऊं या क्या नहीं. मैं इस देश में कानूनी रूप से स्वतंत्र हूं और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन मेरे पास है कि मैं क्या करूं या क्या नहीं. तो मैं वो करूंगा जो मुझे करना है.''
फरहान ने कहा,
''मैं कभी किसी भी मेकर, राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से ये नहीं कहूंगा कि ऐसी फिल्म या ऐसी सीरीज़ मत बनाओ. या इस तरह की फिल्म नहीं बनानी चाहिए. क्योंकि मुझे लगता है कि ये बहुत खतरनाक चीज़ है कि आपको किसी को ऐसा कुछ कहें.''
फरहान अख्तर ने अल्फा मेल वाले कॉन्सेप्ट पर कहा,
''दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं. जो दुनिया में कई तरह के दूसरे लोगों को पसंद करते हैं. मैं यकीन से कह सकता हूं कि कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अल्फा मेल को पसंद करते होंगे या उनके दोस्त होंगे. अल्फा का मतलब ये होता है कि किसी पिरामिड में आप सबसे ऊपर होना चाहते हैं. अल्फा मेल बेसिकली लीडर होता है. उसे किसी को इम्प्रेस नहीं करना होता.''
ख़ैर, फरहान अख्तर की प्रोड्यूस की हुई 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ को लेकर भी पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले थे. इसी इंटरव्यू में फरहान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' पर भी बात की. बताया कि उन्होंने शाहरुख की जगह रणवीर को क्यों कास्ट किया. इस खबर को आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वीडियो: क्या 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनने जा रहा है? फरहान अख्तर ने क्या बताया?