ईद पर Salman Khan की ‘किसी का भाई किसी की जान’ आ रही है. इसे फरहाद सामजी नेडायरेक्ट किया है. उनका एक इंटरव्यू हुआ. पूछा गया, आपके हिसाब से ये पिक्चर कितनीकमानी चाहिए. कोई नंबर दिमाग में लेकर चले हैं. इस पर फरहाद ने कहा कि वो इस बारेमें नहीं सोचते. उनका काम क्रिएटिव साइड का है. और उन्होंने ऐसा इंटरवल ब्लॉक तैयारकिया है कि 'पहले किसी ने देखा नहीं होगा'. कलेक्शन का प्रोड्यूसर सोचेगा. देखिएवीडियो.