The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Farah Khan shared that Shah Rukh Khan gifts her a car every time she make film together

मैं जब भी फिल्म बनाती, शाहरुख खान मुझे कार गिफ्ट करते - फराह खान

Farah Khan ने बताया उन्हें आज तक जो सबसे बड़ा और सबसे महंगा गिफ्ट मिला है वो Shahrukh Khan ने ही दिया है.

Advertisement
Shahrukh Khan, Farah Khan
फराह खान और शाहरुख ने इंडस्ट्री को बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में दी हैं.
pic
मेघना
19 जनवरी 2025 (Published: 02:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan और Farah Khan की दोस्ती इंडस्ट्री में मशहूर है. दोनों 30 सालों से साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने हिंदी सिनेमा जगत को 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में दी हैं. अब हाल ही में फराह खान ने बताया कि वो लोग जब साथ में कोई फिल्म बनाते तो उसके बाद शाहरुख खान उन्हें कार गिफ्ट किया करते थे. फराह ने कहा कि अब वो जल्द ही शाहरुख के साथ नई फिल्म बनाना चाहती हैं ताकि उन्हें फिर से नई कार गिफ्ट मिल सके.

एक्ट्रेस और कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह के यू-ट्यूब चैनल पर पड़े एक व्लॉग में फराह खान भी दिख रही हैं. जहां वो हंसी-मज़ाक के साथ फिल्मी जर्नी पर भी बातें कर रही हैं. इसी वीडियो में जब फराह से पूछा गया कि अभी तक उन्हें किसी भी स्टार से सबसे बड़ा और महंगा गिफ्ट क्या मिला है, तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया. फराह ने कहा,

''मैंने अपनी लाइफ का सबसे महंगा कोई गिफ्ट रिसीव किया है तो वो है कार. जो मुझे शाहरुख खान ने गिफ्ट किया है. उनके साथ बनाई हुई हर एक फिल्म के बाद शाहरुख ने मुझे कार गिफ्ट की है. अब मैं उनके साथ फिर से कोई फिल्म करना चाहती हूं क्योंकि मुझे फिर से एक कार की ज़रूरत है.''

साल 2014 में 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद शाहरुख ने फराह खान को मर्सडीज़ एसयूवी गिफ्ट की थी. 'ओम शांति ओम' के बाद भी उन्होंने फराह को मर्सडीज़ दी थी और 'मैं हूं ना' फिल्म के बाद Hyundai Terracan गिफ्ट में दी थी.

वैसे फराह खान ने पिछले करीब 10 सालों से कोई नई फिल्म नहीं बनाई. कोरियोग्राफी वाले फील्ड में वो हमेशा एक्टिव रही हैं. शाहरुख के साथ उनके काम की बात करें तो शाहरुख ने ही फराह की पहली फिल्म 'मैं हूं ना प्रोड्यूस' की थी. जो समय के साथ कल्ट बन चुकी है. इसके बाद 'ओम शांति ओम' से फराह ने दीपिका पादुकोण को लॉन्च किया. ये भी हिट रही.

'हैप्पी न्यू ईयर' को बहुत पोलराइज़िंग रिव्यूज़ भले मिले मगर ये फिल्म चल निकली. फराह ने कई इंटरव्यूज़ में इस बात का ज़िक्र किया है कि शाहरुख से उनकी दोस्ती बहुत गहरी है. ज़िंदगी के कई उतार-चढ़ाव में शाहरुख उनके साथ खड़े रहे. ख़ैर, शाहरुख खान की बता करें तो साल 2023 में उनकी तीन फिल्में आईं. 'पठान', 'जवान' और 'डंकी'. तीनों हिट.

अब वो अपनी अगली फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. जिसका नाम होगा 'किंग'. कई महीनों से इसकी चर्चा हो रही है. पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. मगर अब बताया जा रहा है कि इस मूवी को अब सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. जो इससे पहले शाहरुख के साथ 'पठान' बना चुके हैं. 'किंग' में शाहरुख की बेटी सुहाना भी होंगी. 

वीडियो: 'जवान' के गाने 'चलेया' की शूटिंग का जुगाड़ कैसे हुआ, फराह खान ने बताया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement