The Lallantop
Advertisement

फैन ने कपिल शर्मा का TP पढ़कर जोक्स सुनाते वीडियो शेयर किया, फैन्स का दिल टूट गया

कपिल शर्मा के इस वीडियो के बाद लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ बचाव.

Advertisement
kapil sharma, the kapil sharma show
'द कपिल शर्मा शो' के वायरल होते वीडियो का स्क्रीनशॉट.
font-size
Small
Medium
Large
2 जनवरी 2023 (Updated: 2 जनवरी 2023, 13:02 IST)
Updated: 2 जनवरी 2023 13:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

The Kapil Sharma Show का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें Kapil टेलिप्रॉम्प्टर यानी TP से जोक्स पढ़ते नज़र आ रहे हैं. इससे लोग बड़े शॉक्ड हो गए हैं. उन्हें लग रहा है मानो कपिल ने उनके साथ धोखा किया हो. हालांकि एक तबका ऐसा भी है, जो कपिल के TP पढ़कर परफॉर्म करने को लेकर हैरत में नहीं है. क्योंकि उन्हें पता है कि चीज़ें ऐसे ही काम करती हैं.

ओजस्वा वर्धन नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र हैं. उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' का एक क्लिप शेयर किया. इसमें कपिल जनता को जोक्स सुना रहे हैं. मगर जब कैमरा उनके चेहरे के करीब जाता है, तो बैकग्राउंड में TP की परछाई नज़र आती है. इससे कुछ लोगों को पता चला कि कपिल याद करके जोक्स नहीं सुनाते हैं. बल्कि वो सब कुछ टीपी पर लिखा होता है, वो बस उसे पढ़कर प्रेज़ेंट करते हैं. कुछ लोग इसे किसी बड़े राज़ के खुलने की तरह ले रहे हैं. जबकि ये बड़ी कॉमन चीज़ है. क्योंकि उतनी सारी चीज़ें याद करके कैमरे पर शूट नहीं किया जा सकता. क्योंकि उसमें बहुत सारे ब्रेक लेने पड़ेंगे. जिससे लाइव ऑडियंस का मज़ा किरकिरा हो जाएगा. अगर याद करके शूट करते हैं, तो ब्रेक्स वगैरह मिलाकर उसमें बहुत सारा टाइम जाएगा. और पैसा भी.  

'द कपिल शर्मा शो' का फॉरमैट ये है कि राइटर्स का एक ग्रुप होता है, जो परफॉर्म करने वाले कॉमिक्स के साथ मिलकर जोक्स लिखता है. बाद में कपिल शर्मा समेत उनकी पूरी टीम उन जोक्स को सुनाने की प्रैक्टिस करती है. जिसे रिहर्सल बुलाया जाता है. उसके बाद इस शो की शूटिंग होती है. जिसे थोड़े-बहुत काट-छांट के साथ टीवी और यूट्यूब पर पोस्ट किया जाता है. शूटिंग के दौरान जो ऑडियंस वहां बैठी होती है, उनमें से अधिकतर आम लोग होते हैं. मगर साथ में कपिल शर्मा की टीम के कुछ लोग बिठाए जाते हैं. ताकि शो की शूटिंग में कोई खलल न आए.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से लोग कपिल शर्मा के टीपी पढ़ने को लेकर दो धड़ों में बंट गए हैं. हम आपको नीचे कुछ कमेंट्स दिखा रहे हैं, जो कपिल के टीपी पढ़ने के खिलाफ और उनके बचाव दोनों से जुड़े हुए हैं.

# shbbie_abbas जो कि खुद को इस शो का पूर्व एंप्लॉई बताते हैं. उन्होंने लिखा- क्योंकि ये लाइव ऑडियंस के लिए भी परफॉर्म करते हैं. अगर लाइव ऑडियंस नहीं होती, तो वो रुक-रुक के कर सकते थे. और बाद में एडिट कर सकते थे. मगर शूटिंग के टाइम पूरी टीम बिना ब्रेक लिए परफॉर्म करती है.

# sagar_karmalkar नाम के यूज़र लिखते हैं- हर जगह होता है ऐसा. न्यूज़ में भी. ताकि जब कुछ भूल जाएं, तो देख सकें.

# surendra_dhakar_1502 ने लिखा- ये देखकर कपिल शर्मा बोलेंगे, ये तो धोती खोल रहा है.

# anayt.rahman ने लिखा- खुद ही बोल रहा है वो. बस हिंट आ रहे हैं, ताकि शूट में बार-बार रीटेक न हो. इतना दिमाग लगाया करो ना. तुम 10 सेकंड की रील बनाने में 10 रीटेक लेते हो और वो सालों से हंसा रहा है लोगों को.

'द कपिल शर्मा शो' का आखिरी एपिसोड 31 दिसंबर, 2022 को टेलीकास्ट किया गया था. इस एपिसोड में ज़ाकिर खान, अनुभव सिंह बस्सी, अभिषेक उपमन्यु और कुशा कपिला जैसे स्टैंड अप कॉमिक्स पहुंचे थे. इनके अलावा जसबिर जस्सी और ऋचा शर्मा जैसे सिंगर्स भी यहां पहुंचे थे. 

वीडियो: 'दी कपिल शर्मा शो' पर दर्शक ने स्टेज पर चढ़कर शो क्यों रुकवा दिया?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी की रैली में आए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, 'बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है.'

बंगाल में बीड़ी बनाने वाले ममता बनर्जी से क्यों गुस्सा हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?
महाराष्ट्र की मशहूर पैठणी साड़ी को बनाने में क्यों लगते हैं डेढ़ साल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement