The Lallantop
Advertisement

'मैंने पायल है छनकाई' का नेहा कक्कड़ वर्ज़न सुनकर फाल्गुनी पाठक ने क्या कहा?

फाल्गुनी ने बिना कुछ कहे जता दिया कि उन्हें भी नेहा का वर्ज़न बिलकुल पसंद नहीं आया.

Advertisement
maine payal hai chhankai, falguni pathak, neha kakkar,
ओरिजिनल 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का पोस्टर. दूसरी तरफ इंडियन आइडल के एक एपिसोड में रोतीं नेहा कक्कड़.
pic
श्वेतांक
23 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 06:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर गाने Maine Payal Hai Chhankai को O Sajna नाम से रीमिक्स किया. इस गाने की रिलीज़ के बाद से पब्लिक नेहा कक्कड़ को कोस रही है. सबका कहना है कि नेहा ने इस गाने को खराब कर दिया. अब इस गाने की ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी जनता की राय का इस्तक़बाल किया है. फाल्गुनी ने बिना कुछ कहे जता दिया कि उन्हें भी नेहा का वर्ज़न बिलकुल पसंद नहीं आया. आप सुनकर बताइए ज़रा-

19 सितंबर को 'ओ सजना' नाम का गाना रिलीज़ किया गया. इस गाने में उन सभी कुख्यात लोगों का नाम शामिल है, जो रीमिक्स कल्चर के झंडाबरदार माने जाते हैं. इसे गाया है नेहा कक्कड़ ने. इसके लिए म्यूज़िक बनाया है तनिष्क बाग्ची ने. और इस गाने को टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. इसके लिरिक्स लिखे हैं जानी ने. इस गाने में प्रियांक शर्मा और धनश्री वर्मा नज़र आ रही हैं. ये गाना फाल्गुनी पाठक के 1999 में आए एल्बम 'मैंने पायल है छनकाई' का टाइटल ट्रैक था. कल्ट फॉलोविंग वाला गाना. जिसे सुनकर 90s किड्स को आज भी नोस्टैल्जिया के दौरे आ जाते हैं. यहां सुनिए फाल्गुनी का ओरिजिनल ‘मैंने पायल है छनकाई’-

खैर, नेहा कक्कड़ के बनाए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 18 मिलियन यानी 1 करोड़ 80 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. मगर जितने भी लोग देख रहे हैं, सबकी एक ही राय है. 'नेहा ने एक और गाना खराब कर दिया.' कुछ लोग कान से खून निकलने की भी शिकायत कर रहे हैं. ये चीज़ आप गाने के कमेंट बॉक्स में जाकर देख सकते हैं. कई लोग इस गाने को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. यहीं पर फाल्गुनी पाठक उनका समर्थन कर रही हैं. जितने भी लोगों ने 'पायल है छनकाई' के नेहा कक्कड़ वर्ज़न को खराब बताया है, फाल्गुनी उन सबके पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं. वो उन पोस्ट्स पर कोई कमेंट नहीं कर रहीं, बस जस का तस उठाकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाल दे रही हैं. सबूत चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें. जो सीधे आपको फाल्गुनी पाठक के इंस्टाग्राम हैंडल पर पहुंचाएगा.  

फाल्गुनी की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ देखकर लोगों में दो तरह की राय बनी है. एक धड़ा ये कह रहा है कि फाल्गुनी को अपने गाने का नया वर्ज़न पसंद नहीं आया. इसलिए वो रीमिक्स वर्ज़न को मिल रहे सभी नेगेटिव कमेंट्स को पोस्ट कर रही हैं. जबकि दूसरे और पॉज़िटिव धड़े का मानना है कि उन कमेंट्स/पोस्ट में फाल्गुनी की तारीफ हो रही है. इसलिए वो उन्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर रही हैं. असल वजह क्या है, ये तो फाल्गुनी ही बताएंगी. अगर वो कुछ बताएंगी, तो हम आपको बताएंगे.

वीडियो देखें: नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का बनाया रीमेक, लोग भड़क गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement