सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'पठान' के टीज़र की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे 'पठान' का टीज़र बताया जा रहा है.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल खबरों का डेली बुलेटिन एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
#साउथ स्टार कार्थी की 'सरदार' के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई
साउथ स्टार कार्थी हाल ही में फिल्म 'सरदार' में दिखाई दिए थे. जिसमें उन्होंने एक जासूस का रोल निभाया है. अब इस मूवी के सीक्वल की अनाउंसमेंट हो गई है. पीएस मिथारन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.
#'द ग्रेट इंडियन किचन' के तमिल वर्जन का ट्रेलर आ गया है
मशहूर मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का तमिल वर्जन बनाया गया है. जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसके तमिल वर्जन में एश्वर्या राजेश लीड रोल में नज़र आ रही हैं. इसे डायरेक्ट किया है R Kannan ने. जबकि फिल्म के ओरिजनल वर्जन को Jeo Baby ने डायरेक्ट किया था. मलयालम वर्जन की रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.
#मनोज बाजपेयी की 'गली-गुलियां' प्राइम पर होगी प्रीमियर
मनोज बाजपेयी की साल 2017 में आई फिल्म 'गली-गुलियां' जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली है. ये एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है. जिसे दीपेश जैन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को साल 2017 में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था.
# 02 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी नागार्जुन की 'द घोस्ट'
नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है. इस मिस्ट्री-एडवेंचर फिल्म में सोनल चौहान और गुल पनाग भी अहम रोल में हैं. इसे 02 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.
#सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'पठान' के टीज़र की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे 'पठान' का टीज़र बताया जा रहा है. ये वीडियो यश राज फिल्म्स नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और शाहरुख की पुरानी फिल्मों के विजुअल्स को काटकर एक वीडियो फॉर्म में लगाया गया है. 'पठान' के इस फेक टीज़र को खूब शेयर भी किया जा रहा है. कॉमेंट बॉक्स में इसे बनाने वालों को गालियां भी पड़ रही हैं. मोहित मीना नाम के एक यूज़र ने लिखा, ''तो एक काम कर अब पिक्चर भी खुद ही एटिड करके लीक कर दे..'' सूरज नाम के एक यूज़र ने कहा, ''पूरा देखने के बाद पता चला ये तो फेक है.''
इस वीडियो में दीपिका की फिल्म XXX: Return of Xander Cage की कुछ झलक दिखती है. जॉन की फिल्म 'परमाणु' और 'रॉ' के कुछ सीन्स भी दिखाई दिए हैं. खैर, 'पठान' फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. मूवी 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# नवंबर से 'चमकीला' की शूटिंग शुरू करेंगे दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ जल्द ही पंजाबी सिंगर चमकीला की बायोपिक में दिखाई देंगे. जिसकी शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू हो जाएगी. कुछ दिनों पहले दिलजीत ने ए. आर. रहमान के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. जिसमें वो चमकीला की बायोपिक के गानों पर काम कर रहे थे. इम्तियाज़ अली की इस फिल्म को मुंबई और पंजाब में शूट किया जाएगा.
# जगन शक्ति की अगली एक्शन फिल्म में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ
'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति जल्द ही एक एक्शन-पैक्ड फिल्म बनाने वाले हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में टाइगर श्रॉफ को कास्ट किया जाएगा. फिल्म को वासू भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा. इसकी शूटिंग साल 2023 के मिड से शुरू की जाएगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी के प्रड्यूसर संजय सहा को पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया?

.webp?width=60)

