पठान को लेकर बाजार में जो चर्चा है वह शायद ही किसी हिंदी फिल्म में देखने को मिलीहो. शाहरुख खान की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एडवांस बुकिंग के सारेरिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसी उत्तेजना और अधीरता का कारण क्या है. आज हम उन कारणों कोडिकोड करने की कोशिश करेंगे जिन्होंने 'पठान' को फिल्म बनाया जिसे आने वाले समय मेंऐतिहासिक प्री-रिलीज बज़ के लिए याद किया जाएगा. देखिए वीडियो.