"बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आर्यन ने ग़लती कर दी, उसे थिएटर में रिलीज़ करना चाहिए था"
इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला एपिसोड देखने का उनका अनुभव कैसा था.

Farhan Akhtar की 120 Bahadur का ट्रेलर देख कर जनता ने क्या कहा? Aryan Khan की सीरीज़ Bads of Bollywood में Emraan Hashmi को क्या ग़लती नज़र आई? Sunny Deol Soorya के मेकर्स को लीगल नोटिस क्यों मिला है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# "बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आर्यन ने ये ग़लती कर दी"
आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इमरान हाशमी ने छोटा मगर मज़ेदार रोल किया. हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस शो को पूरी तरह से पॉलिटिकली इनकरेक्ट बताया. इमरान ने कहा, "इसका पहला एपिसोड मैंने अपने कुछ परिचितों के साथ देखा. शुरू में सीरीज़ से जुड़ने में वक्त लगा. मगर जैसे ही थोड़ा गहरे उतरे, मज़ा आने लगा. आर्यन ने गलती कर दी. ये सिनेमाघरों में आनी चाहिए थी. वहां ये 600-700 करोड़ रुपये कमाती."
# मार्वल-DC को पछाड़ 'दी बॉयज़' ने बनाए दो गिनीज़ रिकॉर्ड
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सुपरहीरो सीरीज़ 'दी बॉयज़' ने इतिहास रच दिया है. इस शो ने दो गिनीज़ रिकॉर्ड बनाए हैं. पहला है, दी मोस्ट इन डिमांड एक्शन-एडवेंचर टीवी शो. और दूसरा, दी मोस्ट इन डिमांड सुपरहीरो टीवी शो. लंदन में हुए MCM कॉमिक कॉन में ये घोषणा की गई.
# सनी देओल की 'सूर्या' के मेकर्स को लीगल नोटिस
सनी देओल स्टारर 'सूर्या' के मेकर्स कमल और दीपक मुकुट को लीगल नोटिस भेजा गया है. और ये भेजने वाले हैं एक्टर सिद्धार्थ शर्मा. सिद्धार्थ का कहना है कि मेकर्स ने आर्टिस्ट अग्रीमेंट में लिखी बातें फॉलो नहीं कीं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, "जब मैं रियलिटी शो 'लॉक अप' कर रहा था, तब 'सूर्या' के प्रोड्यूसर्स ने मुझे ये फिल्म ऑफर की. शुरुआत में तो मैंने उनके ऑफ़र को सीरियसली नहीं लिया. फिर मेरे दोस्त ने कहा कि सनी देओल इसमें हीरो हैं. तब 2022 में मैंने अग्रीमेंट साइन किया. आधी शूटिंग होने पर 20 फीसदी फीस देने की बात तय हुई थी. जो नहीं दी गई. मैंने पैसे मांगे तो उन्होंने मुझे धमकी दी. कहा कि 'मैं तो पैसे नहीं दूंगा. जो करना हो कर ले.' इसीलिए मैं लीगल एक्शन ले रहा हूं. 'सूर्या' के मेकर्स की तरफ़ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# सुधीर बाबू-सोनाक्षी की 'जटाधरा' का सेकेंड ट्रेलर आया
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर सुपरनैचुरल तेलुगु थ्रिलर 'जटाधरा' का सेकेंड ट्रेलर आया है. ट्रेलर से अंदाज़ा लग रहा है कि फिल्म तंत्र-मंत्र और रहस्यों से भरी होगी. ये फिल्म सोनाक्षी का तेलुगु डेब्यू है. वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# '120 बहादुर' का ट्रेलर आया, लोग बोले- दोगली है ये इंडस्ट्री
फरहान अख़्तर की फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर आ गया है. कन्नड़ा सुपरस्टार यश ने इसे लॉन्च किया. ये फिल्म 1962 में रेज़ांग ला दर्रे पर हुई हिंदुस्तान और चीन की जंग पर आधारित है. वो जंग जिसमें 120 भारतीय सैनिकों ने तीन हज़ार चीनी सोल्जर्स का डट कर मुकाबला किया था. भारतीय फौज के कमांडर थे मेजर शैतान सिंह भाटी. फरहान उन्हीं के किरदार में हैं. ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की वज़नदार आवाज़ से होती है. सैनिकों का देश पर मर-मिटने का जज़्बा. इंटेंस हैंड टु हैंड कॉम्बैट. और माथे पर दुश्मन की बंदूक होने पर भी सिर उठाकर भारत माता की जय बोलने जैसे सीन रोंगटे खड़े कर देते हैं. लोगों को भी ट्रेलर पसंद आ रहा है. यश ने X पर ये ट्रेलर पोस्ट किया. एक यूज़र ने लिखा,
"इसे कहते हैं फिल्म. मगर ये कहानी सिर्फ देखने के लिए नहीं है. महसूस करने के लिए है. जय हिंद."
रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,
"सलमान के सिवाय किसी बॉलीवुड स्टार ने इसका ट्रेलर पोस्ट नहीं किया. शाहरुख की 'किंग' के टीज़र पर बोलने सब आ गए थे. ऐसी दोगली है ये इंडस्ट्री. मगर पब्लिक आपके साथ है फरहान. 'लक्ष्य' की तरह ये भी सुपरहिट रहेगी."
रजनीश 'रेज़ी' घई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'ईठा' के लिए श्रद्धा ने सीखी लावणी और गवलण की बारीकियां
'छावा' फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर एक बायोपिक बना रहे हैं. टाइटल है 'ईठा'. ये महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर रहीं विठाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक है. श्रद्धा कपूर उनका किरदार निभाएंगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसके लिए श्रद्धा कपूर ने लावणी और महाराष्ट्र के फोक डांस फॉर्म गवलण की ट्रेनिंग ली है. सेट पर भी टेक्स के बीच में वो इंस्ट्रक्टर्स से इसकी बारीकियां समझती हैं. सोलापुर, सातारा, नाशिक और कोल्हापुर में इसकी शूटिंग होगी, जो मार्च तक चलेगी. फिल्म में म्यूजिक अजय-अतुल का रहेगा.
वीडियो: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इमरान हाशमी के कैमियो से उनका बेटा क्यों शर्मिंदा हुआ?


