The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • emraan hashmi said he wants to apologies for his statement on aishwarya rai bachchan on koffee with karan

ऐश्वर्या राय से माफी मांगना चाहता हूं, घंटों उनकी वैन के बाहर खड़ा था-इमरान हाशमी

Koffee With Karan के चौथे सीज़न में Emraan Hashmi पहुंचे थे. यहां रैपिड फायर राउंड खेलते हुए इमरान ने Aishwarya Rai Bachchan को प्लास्टिक से कम्पेयर कर दिया था.

Advertisement
emraan hashmi
इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म 'मर्डर' और सिंगर हिमेश रेशमियां पर भी बात की.
pic
मेघना
10 जुलाई 2024 (Published: 03:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Emraan Hashmi बीते दिनों हमारे स्पेशल प्रोग्राम 'लल्लनटॉप बैठकी' में आए थे. जहां उन्होंने अपने करियर, अपनी फिल्मी जर्नी और अपनी बहुत सारी फिल्मों पर बात की. उन्होंने अपने कई सारे बयानों और विवादों को लेकर भी चर्चा की. खासकर 'कॉफी विद करण' के उस एपिसोड के बारे में जिसमें उन्होंने एश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद उनको खूब सारी खरी खोटी भी सुननी पड़ी थी.

दरअसल हुआ ये था कि 'कॉफी विद करण' के चौथे सीज़न में इमरान पहुंचे थे. यहां रैपिड फायर राउंड खेलते हुए इमरान ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक से कम्पेयर कर दिया था. जिसके बाद बहुत ज़्यादा बवाल हो गया था. लोग इमरान के इस बयान को लेकर नाराज़ थे. इसी पर जब इमरान से बात की गई तो उन्होंने कहा,

''मैं अपने इस वाक्य के लिए बहुत शर्मिंदा हूं. मैं ये भी कहना चाहता हूं कि मैं ऐश्वर्या राय की बहुत इज़्जत करता हूं. मगर मेरा बयान शायद डिस-रिस्पेक्ट फुल था. अगर उस शो के कॉन्टेक्स्ट से उसको निकाल दो तो वो ठीक नहीं था. हमारे कल्चर में ऐसा हो गया है कि सोशल मीडिया पर लोग बहुत जल्दी नाराज़ हो जाते हैं. बहुत लोग सेंसटिव हो गए हैं.''

इमरान ने आगे कहा,

''कॉफी विद करण शो के दायरे में तो वो एक मज़ाकिया चीज़ है. आज के कल्चर में लोग बहुत जल्दी बुरा मानने लगे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि आज का समाज ऐसा हो गया है कि आप उस किस्म के जवाब अब दे नहीं सकते हैं.''

इमरान से जब पूछा गया कि क्या वो कभी ऐश्वर्या राय से मिले हैं तो उन्होंने कहा,

'' 'हम दिल दे चुके सनम' के वक्त मैं उनकी वैनिटी वैन के बाहर तीन घंटे तक खड़ा रहा था. उन्हें देखने के लिए. मैं उनका बहुत बड़ा वाला फैन हूं. फिल्मिस्तान में उस वक्त शूटिंग चल रही थी. मेरी फिल्म 'कसूर' की शूटिंग चल रही थी और वो 'हम दिल दे चुके सनम' शूट कर रही थीं. मैं उनसे मिलना चाहता था. मगर वो हो नहीं पाया. मैं उनसे पर्सनली कभी नहीं मिला. मगर जब भी कभी मिलूंगा तो उनसे माफी ज़रूर मांगूंगा.''

इमरान ने बताया कि वो खुद ऐश्वर्या राय से मिलना चाहते हैं और अगर उन्हें प्लास्टिक वाली बात का बुरा लगा हो तो उसके लिए माफी मांगना चाहते हैं. 

वीडियो: 'आशिक बनाया आपने 2' में हीरो इमरान हाशमी की जगह ये एक्टर होगा!

Advertisement