कहानी बेस्ट एक्ट्रेस एमा स्टोन की, जिनकी फिल्म को ऑस्कर देकर छीन लिया गया
Poor Things से पहले भी Emma Stone को Oscar Award मिला था. उस फिल्म एक दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे ऑस्कर के इतिहास के सबसे बड़े ब्लंडर्स में से एक माना जाता है.

Oscars 2024 बहुत हद तक प्रेडिक्टेबल साबित हुआ. स्नब के नाम पर सिर्फ एक बड़ा अवॉर्ड था. सभी को उम्मीद थी कि Best Actress का ऑस्कर अवॉर्ड लिली ग्लैडस्टोन को दिया जाएगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. अनाउंस किया गया कि Poor Things के लिए Emma Stone ने ऑस्कर जीता है. भावुक एमा ने अपनी स्पीच की शुरुआत कुछ इस तरह से की:
मेरी आवाज़ थोड़ी खराब है. लेकिन जाने दीजिए. मैं ये अवॉर्ड इस केटेगरी की सभी महिलाओं के साथ शेयर करना चाहती हूं. काश हम आगे भी साथ में मिलकर अच्छा काम करते रहें. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कह रही हूं. पिछली रात मैं बहुत घबरा रही थीं, जैसा कि आप लोग देख सकते हैं. मुझे लगा कि ऐसा कुछ हो गया तो. योरगोस ने मुझसे कहा कि प्लीज़ अपने आप को इस स्थिति से बाहर निकालकर देखो. वो सही कह रहे थे. क्योंकि ये मेरे बारे में नहीं है. ये एक ऐसी टीम के बारे में है जिन्होंने साथ आकर कुछ कमाल किया. और ये फिल्म बनाने का सबसे अच्छा पक्ष है. इस अवॉर्ड को हर क्रू और कास्ट मेम्बर के साथ शेयर करने में सम्मानित महसूस कर रही हूं. हम सभी को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए आपका शुक्रिया, योरगोस.
ये 14 साल की एमा की कल्पना से बिल्कुल बाहर रहा होगा कि एक दिन वो वो अपने हाथ में ऑस्कर की ट्रॉफी उठाएगी. आखिरकार इस सपने को साकार करने में पावरपॉइंट, एक नकली सेक्स सीन और कई सारी कॉमेडी मूवीज़ आने वाली थीं. लॉस एंजिल्स के टाउन से कोई वास्ता न रखने वाली एमा वहां तक कैसे पहुंची. और सिर्फ पहुंची ही नहीं, शीर्ष पर अपनी जगह कैसे बनाई, अब उसके बारे में बताएंगे.
# बचपन में रोने से आवाज़ खराब हुई
एमा स्टोन की आवाज़ में एक खास किस्म की खराश है. समय के साथ ये उनकी पहचान भी बन गई है. इंटरनेट ऐसे अनेकों आर्टिकल्स से भरा पड़ा है जहां लोग जानना चाहते हैं कि एमा की आवाज़ में ऐसा सॉफ्ट खुरदरापन कैसे है. एमा के एक शुरुआती इंटरव्यू में उनसे इसकी वजह पूछी गई. उन्होंने मज़ाक में कहा कि वो चार साल की उम्र से सिगरेट पी रही थीं. फिर उसकी असली वजह बताई, जो उनके बचपन तक जाती है. एमा बताती हैं कि जन्म से छह महीने तक उन्हें कॉलिक की समस्या थी. यानी इस अवस्था में बच्चा बहुत रोता है. एकदम अपने गले का ज़ोर लगाकर. बचपन में चिल्लाने की वजह से उनकी आवाज़ हमेशा के लिए बदल गई.
एमा बताती हैं कि अपनी आवाज़ की वजह से उन्हें फिल्मों में भी दिक्कत आती है. किसी सीन में अगर उन्हें लगातार चिल्लाना पड़ता है, तो उसके बाद वो एक हफ्ते तक बोल ही नहीं पातीं.
# हॉलीवुड जाने के लिए प्रेज़ेंटेशन बनाई
एमा के फिल्मों में आने की कहानी भी फिल्मी किस्म की थी. वो अपने परिवार के साथ अमेरिका के एरिज़ोना स्टेट में रहती थीं. तय किया कि हॉलीवुड नगरी लॉस एंजिल्स जाना है. उस वक्त उनकी उम्र 14-15 साल रही होगी. इतनी कम उम्र में घरवाले ऐसे रिस्की करियर के लिए मानने वाले नहीं थे. ऐसे में एमा ने उन्हें राज़ी करने के लिए एक पावरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन बनाई. उसका टाइटल ‘प्रोजेक्ट हॉलीवुड’ रखा. प्रेज़ेंटेशन में बताया कि वो कैसे अपनी मां के साथ कैलिफोर्निया शिफ्ट होंगी. उनकी होम स्कूलिंग कैसे होगी. फिर वो टीवी और फिल्मों के लिए ऑडिशन कैसे देंगी.
प्रेज़ेंटेशन खत्म होने तक घरवालों का पूरा मूड बदल गया. पढ़ाई से विराम लेकर एक्टिंग पर ध्यान दिया. एमा का पहला प्रोजेक्ट एक रियलिटी शो था. वो बात अलग है कि ये प्रोजेक्ट कभी पायलट प्रोजेक्ट से आगे नहीं बढ़ पाया. उसके बाद कुछ टीवी शोज़ किए. लेकिन वो खुद को सिर्फ टीवी स्टार तक सीमित नहीं रखना चाहती थीं. इसलिए फिल्मों का रुख करना शुरू किया.
# सेक्स सीन से अस्थमा का पता चला
एमा की शुरुआती फिल्मों में कॉमेडी फिल्मों के नाम मिलेंगे. इसमें ‘सुपरबैड’ और ‘क्रेज़ी स्टूपिड लव’ जैसी पॉपुलर फिल्में मिलेंगी. ऐसी ही एक फिल्म थी Easy A. फिल्म के एक सीन में एमा को नकली सेक्स सीन करना था. उस सीन में उनके किरदार को बस हांफना और चिल्लाना था. चूंकि ये एक कॉमेडी सीन था तो चीज़ें ओवर द टॉप रहने वाली थीं. एमा बताती हैं कि चिल्लाने की वजह से उन्हें अस्थमा का अटैक आ गया. उनके लिए ऑक्सिजन टैंक मंगवाया गया. एमा इस बात से पूरी तरह अनजान थीं कि उन्हें अस्थमा की शिकायत है. Easy A के उस सीन की वजह से उनका ध्यान अपनी स्थिति पर गया.

# ऑस्कर देकर, वापस ले लिया
Poor Things से पहले एमा स्टोन को La La Land के लिए भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. ‘ला ला लैंड’ अवॉर्ड्स की फेवरेट फिल्मों में से एक थी. साल 2017 में आयोजित किया गया ऑस्कर्स अपने समापन पर था. ‘बेस्ट पिक्चर’ का आखिरी अवॉर्ड अनाउंस किया जाना था. स्टेज से घोषणा हुई, Academy Award for Best Picture goes to La La Land. ‘ला ला लैंड’ की पूरी टीम स्टेज पर जमा हो गई. हर्षोल्लास का माहौल था. तभी फिल्म के प्रोड्यूसर ने सेलिब्रेशन रुकवा दिया. उनके हाथ में वो लिफाफा था जिसमें विजेता फिल्म का नाम था. उन्होंने कहा कि हम नहीं जीते. ये ऑस्कर ‘मूनलाइट’ ने जीता है. वहां मौजूद लोगों ने लगा कि कोई प्रैंक हो रहा है. लेकिन कुछ देर बाद समझ आया कि सचमच झोल हुआ था. ‘मूनलाइट’ ने ही बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर जीता था. इस तरह से ये ऑस्कर के इतिहास के सबसे बड़े ब्लूपर्स में जाकर जुड़ गया.
वीडियो: ऑस्कर 2024 में नॉमिनेट हुई फिल्मों को इंडिया में कहां देख सकते हैं?

.webp?width=60)

