The Lallantop
Advertisement

कंगना रनौत की लगातार 11वीं फ्लॉप फिल्म बनी 'इमरजेंसी'

Kangna Ranaut की Emergency से पहले उनकी आखिरी फिल्म जो सुपरहिट हुई थी वो थी साल 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस'.

Advertisement
kangana ranaut
कंगना रनौत ने करियर में 31 फिल्में की हैं. जिसमें से 22 फ्लॉप हैं.
pic
मेघना
31 जनवरी 2025 (Published: 02:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kangna Ranaut की हाल ही में फिल्म आई Emergency. बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. डिज़ास्टर साबित हुई. कंगना अपनी स्ट्रॉंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. मगर पिछले कुछ सालों से वो एक हिट फिल्म को तरस रही हैं. 'इमरजेंसी' उनकी लगातार 11वीं फिल्म है जो फ्लॉप हो गई. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने वाले स्टार्स की लिस्ट में इन दिनों सबसे आगे Akshay Kumar चल रहे थे. अब कंगना की फिल्मों की परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उन्हीं का नाम लिखा जाएगा.

'इमरजेंसी' ने ओवरऑल 12 करोड़ रुपये की कमाई की. कंगना ने अपने करियर में अभी तक करीब 31 फिल्में की हैं. जिनमें से 22 फिल्में फ्लॉप रही हैं. उनकी आखिरी फिल्म जो सुपरहिट हुई थी वो थी साल 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस'. इसके बाद कंगना की आई सभी फिल्मों में से सिर्फ एक फिल्म एवरेज थी. बाकी सब फ्लॉप और डिज़ास्टर.

इसे आंकड़ों से समझें तो -

इमरजेंसी (2025) - 12 करोड़ रुपये 
तेजस (2023) - 4.14 करोड़ रुपये 
धाकड़ (2022) - 2.58 करोड़ रुपये 
थलाइवी (2021) - 1.46 करोड़ रुपये 
पंगा (2020) - 28.92 करोड़ रुपये 
जजमेंटल है क्या (2019) - 33.11 करोड़ रुपये 
मर्णिकर्णिका (2019) - 92.19 करोड़ रुपये 
सिमरन (2017) - 17.26 करोड़ रुपये 
रंगून (2017) - 20.68 करोड़ रुपये 
कट्टी बट्टी (2015) - 24.41 करोड़ रुपये 
I Love NY (2015) - 1.54 करोड़ रुपये

ये सारे आंकड़ें बॉलीवुड हंगामा से लिए गए हैं.

कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके करियर में 'क्वीन', 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु' जैसी कल्ट फिल्में रहीं. मगर पिछले कुछ सालों में 'तेजस', 'धाकड़' और 'रंगून' जैसी फ्लॉप फिल्में भी हैं. 'मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' से कंगना ने अपना डायरेक्शन डेब्यू किया. भले ही पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की हो मगर इसे बहुत पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले थे.

अब कंगना रनौत की आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं ये देखना होगा. साल 2024 में उनकी एक नई फिल्म अनाउंस हुई थी. नाम था Bharat Bhhagya Viddhaata. हालांकि इस फिल्म को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. देखना होगा Manoj Tapadia की ये फिल्म कब आएगी और क्या इससे कंगना के करियर का सूखा खत्म होगा? 

वीडियो: कैसी है कंगना रनौत की फिल्म Emergency? रिव्यू पढ़ लीजिए

Advertisement