एल्विश यादव ने एक शख्स को थप्पड़ मारा, बोले मैं ऐसा ही हूं
एक वीडियो जारी कर एल्विश यादव ने कहा, उस व्यक्ति को थप्पड़ मारने का कोई मलाल नहीं है.
Advertisement
यूट्यूबर और Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav एक बार फिर से खबरों में हैं. गलत वजहों से. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एल्विश एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो रविवार की रात का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उस शख्स ने एल्विश की मां को गाली दी थी. जिसके बाद एल्विश भड़क गए और उसको थप्पड़ जड़ दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कह रहे हैं कि उन्हें उस व्यक्ति को थप्पड़ मारने का कोई मलाल नहीं है. देखें वीडियो.