The Lallantop
Advertisement

'आप बेवकूफ और क्लासिस्ट हैं', अनुराग कश्यप पर भड़कीं एकता ने क्या कहा?

अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के CEO को बेवकूफ कहा था. उसके बाद से ही पूरा विवाद शुरू हुआ है.

Advertisement
ekta kapoor, anurag kashyap,
एकता कपूर देश के कई चर्चित सीरियल्स की प्रोड्यूसर रही हैं.
pic
शुभांजल
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 05:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्ममेकर Anurag Kashyap अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने Netflix के CEO Ted Sarandos को भी मूर्ख कह दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि टेड ने अपने हालिया पॉडकास्ट में ये कहा कि नेटफ्लिक्स का भारत में Sacred Games के साथ डेब्यू करना एक बड़ी गलती थी. उन्हें पॉपुलर कंटेंट से डेब्यू करना चाहिए था. इतना कहना भर था कि ‘सेक्रेड गेम्स’ के क्रिएटर-डायरेक्टर रहे अनुराग नाराज हो गए. उन्होंने टेड को सलाह दी कि उन्हें सास-बहू सीरियल्स के साथ ही भारत में आना चाहिए था. उनका ये बयान नेटफ्लिक्स और Ekta Kapoor के बीच हाल ही में हुई डील पर भी कटाक्ष था. इस डील के तहत दोनों साथ मिलकर भारत में कई नए प्रोजेक्ट्स की शुरूआत करने वाले हैं. ऐसे में अनुराग का ये बयान पढ़कर एकता नाराज हो गईं और उन्होंने अनुराग को बुरी तरह से लताड़ दिया.

एकता ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए लिखा,

"'तुम बेवकूफ हो'- ऐसा कहकर तुम ये दिखाना चाहते हो कि ‘मैं ज्यादा स्मार्ट और कूल हूं’, लेकिन नहीं. डार्लिंग, थोड़ा ग्रेस और सेल्फ-अवेयरनेस दिखाओ. ये वो कला है जो कई आर्टिस्ट्स के पास नहीं होती. सास-बहू शोज़ और भारतीय जनता पर उनके प्रभाव, खासतौर की महिलाओं को आवाज देने के बारे में, शिकागो की एक प्रतिष्ठित रिसर्च में अच्छी तरह बताया गया है. लेकिन जो आर्टिस्ट खुद को इनक्लूसिव (सबको साथ रखने वाला) बताते हैं, असल में वही ज्यादा क्लासिस्ट होते हैं. हमें इस ‘तुम हमारे साथ नहीं बैठ सकते, हम तुमसे बेहतर हैं’ वाली सोच से बाहर आना होगा. ये डेमोक्रेसी और बराबरी के लिए जरूरी है. सभी को प्यार."

एकता kapoor
एकता कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी.

हालांकि एकता ने अनुराग का नाम तो नहीं लिया मगर उनका इशारा उस ओर ही था. बता दें कि एकता और उनकी बालाजी टेलीफिल्म्स टीवी दुनिया के दो सबसे बड़े नामों में शामिल हैं. साल 2000 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरीयल के जरिए उन्होंने सास-बहू सीरियल्स को रीडिफाइन किया था. अब वो नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर वही फॉर्मूला OTT पर भी आजमाने जा रही हैं. ऐसे में टेड सेरेंडोस का 'सेक्रेड गेम्स' को एक गलती बताना अनुराग को और अधिक नाराज कर रहा है. इसी नाराजगी में वो ये तक कहने से नहीं चूके कि टेक्नोलॉजी वाले स्टोरीटेलिंग के मामले में मूर्ख होते हैं. लेकिन टेड सेरेंडोस मूर्खता का डेफिनेशन है. बता दें कि इस पूरे मसले पर टेड ने कोई कमेंट नहीं किया है. 

वीडियो: Adolescence को लेकर नेटफ्लिक्स पर क्यों भड़के अनुराग कश्यप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement