हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दो दिनों में ही अपना 75 परसेंट बजट वसूल लिया
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की इस फिल्म ने 2025 की पांच रोमैंटिक फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन को दो दिनों में पछाड़ दिया.
.webp?width=210)
इस दीवाली Thamma और Ek Deewane Ki Deewaniyat का क्लैश हुआ. इंट्रेस्टिंग बात ये कि दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर बढ़िया परफॉर्म कर रही हैं. 'थामा' के पास MHCU (मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स) का हिस्सा होने का बेनेफिट था. वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' को Sanam Teri Kasam की री-रिलीज़ का फायदा पहुंचा. इसका नतीजा ये हुआ कि Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa स्टारर इस फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे ही दिन अपना 75 परसेंट बजट वसूल लिया. इस फिल्म ने दो दिनों में 18.98 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है. अगर टैक्स-टुक्स को मिला लें, तो फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 22.39 करोड़ रुपए पहुंचता है.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'दीवानियत' ने पहले दिन 10.10 करोड़ रुपए कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट दर्ज की गई. क्योंकि दीवाली की छुट्टियां खत्म हो गई थीं. स्कूल, कॉलेज, दफ्तर खुल गए थे. बावजूद इसके दूसरे दिन इस फिल्म ने 8.88 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए. वो भी तब, जब इसे 'थामा' और 'कांतारा चैप्टर 1' से तगड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है. ऐसे में ट्रेड को उम्मीद है कि वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा.
'एक दीवाने की दीवानियत' को 25 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है. उसमें से 18.98 करोड़ रुपए फिल्म ने पहले दो दिन में ही पीट दिए. यानी फिल्म ने अपनी लागत का 75 परसेंट वसूल कर लिया है. इससे ये तय हो चुका है कि ये फिल्म श्योर-शॉट हिट होने जा रही है. कितनी बड़ी हिट, ये समय बताएगा.
इन दो दिनों में ही 'दीवानियत' ने 2025 की पांच रोमैंटिक फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वो फिल्में और उनका वीकेंड कलेक्शन आप नीचे जा सकते हैं-
आज़ाद- 4.75 करोड़ रुपए |
लवयापा- 4.75 करोड़ रुपए |
मेरे हस्बैंड की बीवी- 5.28 करोड़ रुपए |
धड़क 2- 11.97 करोड़ रुपए |
मेट्रो: इन दिनों- 18.65 करोड़ रुपए |
एक दीवाने की दीवानियत- 18.98 करोड़ रुपए |
'एक दीवाने की दीवानियत' एक ट्रैजिक लव स्टोरी है. क्रिटिक्स ने तो इस फिल्म को सिरे से नकार दिया. मगर दर्शकों का एक तबका इसे पसंद कर रहा है. जिसकी बदौलत फिल्म उम्मीद से बढ़कर कमाई कर रही है.
इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा के अलावा शाद रंधावा, अनंत महादेवन और सचिन खेड़ेकर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. 'एक दीवाने की दीवानियत' को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: फिल्म रिव्यू: आयुष्मान खुर्राना की फिल्म 'थामा' रिलीज़ हो चुकी है, क्या वर्थ हाइप है?