The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Drishyam 3 Mohanlal Film Bags the Biggest Business Deal in Malayalam Cinema History

मोहनलाल की 'दृश्यम 3' ने रिलीज़ होने से पहले इतिहास बना डाला!

'दृश्यम 3' के साथ जो हुआ है, वो मलयालम सिनेमा के इतिहास में किसी दूसरी फिल्म के साथ नहीं हुआ.

Advertisement
mohanlal, drishyam 3, meena, ansiba hassan,
मोहनलाल की 'पुलिमुरुगन' 100 करोड़ की डील पाने वाली पहली मलयाली फिल्म थी.
pic
शुभांजल
2 दिसंबर 2025 (Published: 01:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mohanlal की मोस्ट अवेटेड फिल्म Drishyam 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब लगे हाथ मेकर्स ने इसके लिए बड़ी पार्टनरशिप भी कर डाली है. खबर है कि इस फिल्म को Panorama Studios से 350 करोड़ की डील मिली है. मलयाली सिनेमा इतिहास में किसी अन्य फिल्म को इतना बड़ा ऑफर आज तक नहीं मिला है.

'दृश्यम' देश की सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइज़ में से एक है. इसके पहले दो पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था. ऐसे में इसे एक बड़ी डील मिलना लगभग तय माना जा रहा था. पैनोरमा स्टूडियोज़, जो कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करती है, उसने फिल्म के सभी राइट्स खरीद लिए हैं. वहीं इस फिल्म के हिंदी रीमेक राइट्स भी काफ़ी पहले ही खरीदे जा चुके हैं.

इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रोड्यूसर एम रंजीत ने दी है. मनोरमा के एक इवेंट में उन्होंने बताया कि 'दृश्यम 3' अब तक 350 करोड़ रुपये का प्री-रिलीज़ बिजनेस कर चुकी है. उन्होंने दावा किया कि देश की किसी भी अन्य रीजनल फिल्म को प्रोडक्शन में रहते हुए इतनी बड़ी डील कभी हासिल नहीं हुई है. पैनोरमा ने इस डील से न केवल ‘दृश्यम 3’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स, बल्कि ओटीटी, रीमेक, सैटेलाइट, ओवरसीज़ और ऑडियो राइट्स भी खरीद लिए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो इस फिल्म की सर्वेसर्वा अब पैनोरमा ही है.

मोहनलाल ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है. वो इसके मलयालम वर्जन को लीड कर रहे हैं. वहीं इसके हिंदी वर्जन में अजय देवगन और तेलुगु वर्जन में वेंकटेश नज़र आएंगे. फिल्म के बाकी दोनों वर्जन पर भी जल्द काम शुरू होने वाला है. मगर उन्हें मोहनलाल की फिल्म के साथ रिलीज़ नहीं किया जाएगा. डायरेक्टर जीतू जोसेफ़ के मुताबिक, ओरिजिनल फिल्म के रिलीज़ होने के 2 महीने बाद ही हिंदी और तेलुगु वर्जन को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा सकेगा. इसके पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि बाकी दोनों भाषाओं से जुड़ा कास्ट एंड क्रू ओरिजिनल फिल्म को सम्मान देना चाहता है. मगर इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि तीनों फिल्मों को साथ रिलीज़ कर देने से मेकर्स को नुकसान ही झेलना पड़ेगा. संभावना है कि जल्द ही इन फिल्मों की रिलीज़ डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी.

वीडियो: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' में तगड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है

Advertisement

Advertisement

()