The Lallantop
Advertisement

क्या 'दृश्यम 2' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बुरे दौर से निकालने वाली फिल्म साबित होगी?

'दृश्यम 2' की कमाई देखकर किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये फिल्म इतना अच्छा कैसे चल रही है.

Advertisement
drishyam 2, ajay devgn
फिल्म 'दृश्यम 2' का एक सीन.
pic
श्वेतांक
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 08:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Drishyam 2 की कमाई देखकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री काफी खुश है. क्योंकि लंबे समय बाद कोई फिल्म आई, जिसे जनता ने रिलीज़ के साथ हाथों-हाथ लिया है. 'दृश्यम 2' उस बहस पर भी विराम लगाती है कि पब्लिक साउथ इंडियन फिल्मों का रीमेक नहीं देखना चाहती. मगर फिलहाल, तो ये फिल्म इस मामले में अपवाद सी लग रही है.

अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' इसी नाम की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. गुरुवार तक इस फिल्म ने देशभर से 104.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अब ट्रेड और सिनेमा के जानकार लोग इस फिल्म की सफलता के पीछे की वजहें तलाश रहे हैं. कहा गया कि ये क्रिटिकली अक्लेम्ड और सक्सेसफुल फ्रैंचाइज़ का हिस्सा थी. लोगों में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइटमेंट था. लॉयल फैन बेस था. टिकटों की कीमत कम थी. अजय देवगन का स्टार पावर था. मगर असलियत में किसी को नहीं पता कि 'दृश्यम 2' चली क्यों.

'दृश्यम 2' में वो कुछ भी नहीं था, जो कि एक रेगुलर मसाला एंटरटेनर में होता है. न तड़कता-भड़कता म्यूज़िक था. न ओवर द टॉप प्रमोशन हुआ. न ही इसे विज़ुअल स्पेक्टेकल के तौर पर देखा गया. फिर भी ये फिल्म टिकट खिड़की पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए ये भी कहा जा रहा है कि फाइनली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बुरे दिन खत्म हो रहे हैं. असलियत ये है कि 2022 में इस इंडस्ट्री ने जितना संघर्ष किया है. उससे उबरने के लिए 'दृश्यम 2' जैसी कई फिल्मों की ज़रूरत पड़ेगी. मगर पॉज़िटिव चीज़ ये है कि उसकी शुरुआत हो चुकी है.

'दृश्यम 2' के बाद थिएटर्स में 'भेड़िया' लगी है. फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. और उम्मीद जताई जा रही है कि ये चीज़ फिल्म की कमाई में रिफ्लेक्ट होगी. इसके बाद आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' आ रही है. वो भी थोड़ी हटके सी फिल्म लग रही है. उम्मीदें तो ज़ाहिर तौर पर उससे भी रहेंगी. उसके रोहित शेट्टी 'सर्कस' के साथ 2022 खत्म होगा. नए साल की शुरुआत शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' से होगी. इसलिए अब ये कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के बुरे दिन खत्म हो गए.  

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- दृश्यम 2

Advertisement