The Lallantop
Advertisement

'दृश्यम 2' के डायरेक्टर ने कंफर्म किया, तीसरा पार्ट भी आएगा

मलयालम वाली ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने भी एक हालिया इंटरव्यू में तीसरे पार्ट पर बात की थी.

Advertisement
drishyam 3 ajay devgn
'दृश्यम 3' के मलयालम वर्ज़न की स्क्रिप्ट अभी लिखी भी नहीं गई है.
pic
यमन
28 नवंबर 2022 (Updated: 28 नवंबर 2022, 02:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन, द सिनेमा शो:

#1 ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर ने तीसरा पार्ट भी कंफर्म किया

‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने हालिया इंटरव्यू में फिल्म के तीसरे पार्ट का कंफर्मेशन दिया है. अजय देवगन वाली दोनों फिल्में मलयालम फिल्मों का रीमेक हैं. ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने अपने एक इंटरव्यू में ‘दृश्यम 3’ बनने की संभावना को कंफर्म किया था. हालांकि उसकी स्क्रिप्ट अभी तक लिखी नहीं गई है.

#2. ऑस्कर विनिंग सिंगर आइरिन केरा का निधन    

‘फेम’ और ‘फ्लैशडांस’ जैसे पॉपुलर गानों को अपनी आवाज़ देने वाली सिंगर और एक्ट्रेस आइरिन केरा का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें ‘फ्लैशडांस’ गाने के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.

#3. ‘पाइरेट्स’ फ्रैंचाइज़ में नहीं लौटेंगे जॉनी डेप

कुछ समय पहले खबर आई थी कि डिज़्नी ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन’ फ्रैंचाइज़ को रीबूट करने वाली है. A Day At Sea नाम से इस फिल्म को बनाया जाना था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि डिज़्नी ने इस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया है, और शायद ‘पाइरेट्स’ को कभी रीबूट नहीं किया जाएगा. इसका ये भी मतलब है कि जॉनी डेप कैप्टन जैक स्पैरो के रोल में नहीं लौटेंगे.

#4. धर्मा की सीरीज़ में काम करेंगे इमरान हाशमी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेटिक की सीरीज़ ‘शोटाइम’ में इमरान हाशमी और महिमा मकवाना नज़र आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फ़रवरी 2023 से इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है और ये डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

#5. इब्राहीम अली खान की डेब्यू फिल्म में काजोल

सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. उनका पहले प्रोजेक्ट करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा के लिए होगा. फिल्म में उनके साथ काजोल को भी साइन किया गया है. बताया जा रहा है कि काजोल फिल्म में एक मेजर किरदार निभाएंगी.

#6. La Famille Belier का हिन्दी रीमेक बनाएंगे विकास बहल

रिलायंस एंटरटेनमेंट और विकास बहल मिलकर फ्रेंच फिल्म La Famille Belier का हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं. 2022 में बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली CODA इसी फ्रेंच फिल्म का रीमेक थी. पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ने करीब छह साल पहले इस फ्रेंच फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे, और वो अब फिल्म बनाने जा रहे हैं.

#7. ‘अमर कॉलोनी’ ने तालीन फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्राइज़ जीता

सिद्धार्थ चौहान की फिल्म ‘अमर कॉलोनी’ ने तालीन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी प्राइज़ जीता है. फेस्टिवल की फर्स्ट फीचर कॉम्पीटिशन कैटेगरी में स्क्रीन की गई ये इकलौती भारतीय फिल्म थी.

#8. ईरानी सरकार ने फिल्ममेकर को IFFI आने से रोका

ईरानी सरकार ने फिल्ममेकर Reza Dormishian के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) अटेंड करने पर रोक लगा दी. Reza एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और वहां उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया. ईरानी सरकार के खिलाफ देशभर में प्रोटेस्ट चल रहे हैं. Reza ने भी उससे जुड़े कुछ पोस्ट अपने इंस्टाग्राम शेयर किए थे. उस वजह से सरकार ने उनके इंटरनेशनल ट्रैवल पर रोक लगा दी. IFFI में A Minor नाम से एक फिल्म स्क्रीन हुई है, Reza उसके प्रोड्यूसर थे.  

वीडियो: ‘दृश्यम 2’ ने कमाई में ‘राम सेतु’ और ‘भूल भुलैया 2’ को पछाड़ा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement