The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Drishyam 2 advance booking is all set to surpass Laal Singh Chaddha and Vikram Vedha

अजय देवगन की Drishyam 2 की अडवांस बुकिंग, कई दिग्गजों की फिल्मों को पछाड़ने वाली है

इससे पहले 2 अक्टूबर को भी फिल्म की अडवांस बुकिंग खोली गई थी. क्योंकि 2 अक्टूबर 'दृश्यम' फ्रैंचाइज़ के लिए अहम दिन होता है.

Advertisement
drishyam 2, ajay devgn
फिल्म 'दृश्यम 2' के एक सीन में अजय देवगन.
pic
श्वेतांक
13 नवंबर 2022 (Updated: 13 नवंबर 2022, 08:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की Drishyam 2 की अडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. वैसे तो फिल्म की अडवांस बुकिंग 2 अक्टूबर को ही शुरू हो गई थी. मगर वो एक दिवसीय प्रोग्राम था. 12 नवंबर को फुल फ्लेज़्ड तरीके से फिल्म के टिकटों की बुकिंग अडवांस में स्टार्ट हुई है. और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की रिलीज़ डेट करीब आते-आते 'दृश्यम 2' लाल सिंह चड्ढा', 'विक्रम वेधा' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों के अडवांस टिकट सेल को पीछे छोड़ देगी.  

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'दृश्यम 2' की अडवांस बुकिंग, अजय की पिछली दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' से बेहतर चल रही है. ओपनिंग वीकेंड के लिए शुरुआती दो दिनों में फिल्म के 36 हज़ार से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं. इससे पहले 2 अक्टूबर को भी फिल्म की अडवांस बुकिंग खोली गई थी. उस समय 'दृश्यम 2' के मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया था. इसमें बताया गया कि उन्होंने कई मल्टीप्लेक्स चेन्स के साथ पार्टनरशिप की है. उन मल्टीप्लेक्स के ऑफिशियल ऐप के माध्यम से 2 अक्टूबर को फिल्म का टिकट बुक करने पर आपको 50 परसेंट की छूट दी जाएगी. उस समय भी ठीक-ठाक संख्या में टिकटों की बुकिंग हुई थी. हालांकि उसके आंकड़ें पता नहीं चल पाए हैं.  

खैर, ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि 2 अक्टूबर की तारीख 'दृश्यम' फ्रैंचाइज़ के लिए बेहद खास है. क्योंकि 2 अक्टूबर को विजय साळगांवकर अपनी फैमिली के साथ पनजी गया था. स्वामी चिन्मयानंद जी के सत्संग में. वहां पाव भाजी खाई थी. थिएटर में जाकर पिक्चर देखी थी. और 3 अक्टूबर वापस आए थे. इससे फिल्म का प्रमोशन भी हो गया. और टिकट भी बिक गए.

'दृश्यम 2' की रिलीज़ में अभी चार दिन बाकी हैं. प्लस पहली फिल्म के कॉलबैक वैल्यू की वजह से 'दृश्यम 2' का बज़ भी बढ़िया बना हुआ है. ऐसे में बताया जा रहा है कि कुल 6 दिनों की अडवांस बुकिंग के बाद 'दृश्यम 2',

'लाल सिंह चड्ढा'- 63 हज़ार टिकट 
'विक्रम वेधा'- 59 हज़ार टिकट 
'जुग जुग जियो'- 57 हज़ार टिकट और 
'गंगूबाई काठियावाड़ी'- 56 हज़ार टिकट

जैसी फिल्मों को टिकट सेल के मामले में पछाड़ देगी. ट्रेड के जानकार लोगों का मानना है कि 'दृश्यम 2' की अडवांस बुकिंग 75 हज़ार से 85 हज़ार टिकट के रेंज में हो सकती है. जो कि 'ब्रह्मास्त्र', 'भूल भुलैया 2' और '83' के बाद सबसे बड़ा नंबर होगा.

'दृश्यम 2' में अजय देवगन के साथ श्रिया सरन, तबू, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो देखें: अजय देवगन की 16 सालों से अटकी पड़ी फिल्म कब रिलीज होने जा रही है, जानिए

Advertisement