The Lallantop
Advertisement

इधर आयुष्मान ने Dream Girl 2 अनाउंस की, उधर अनन्या पांडे बुरी तरह ट्रोल होने लगीं

अनन्या पांडे को 'ड्रीम गर्ल 2' में देखकर पब्लिक भड़क गई. लोग कहने लगे कि एक तरफ आयुष्मान हिंदी फिल्मों के नहीं चलने की बात कर रहे हैं.

Advertisement
dream girl 2, ayushmann khurrana, ananya panday
'ड्रीम गर्ल 2' के अनाउंसमेंट टीज़र में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे.
font-size
Small
Medium
Large
18 सितंबर 2022 (Updated: 18 सितंबर 2022, 14:29 IST)
Updated: 18 सितंबर 2022 14:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dream Girl 2 अनाउंस करते वक्त आयुष्मान ने फिल्मों के फ्लॉप होने पर चिंता जताई. पब्लिक अनन्या पांडे को ट्रोल करने लगी.

आयुष्मान खुराना ने 2019 में 'ड्रीम गर्ल' नाम की फिल्म की थी. इसमें उन्होंने एक हॉटलाइन कॉलर का रोल किया था, जो लड़की की आवाज़ में बात करता है. अब उस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. Dream Girl 2 का अनाउंसमेंट टीज़र आया है. इसमें आयुष्मान बॉलीवुड की फिल्मों के न चलने को लेकर बड़े परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि इंडस्ट्री को किसी की नज़र लग गई है. वो इससे निजात पाने के लिए 'पूजा' की सलाह देते हैं. ये वही नाम है, जिस नाम की लड़की बनकर आयुष्मान का किरदार लोगों से फोन पर बात करता था.  

टीज़र के आखिर में फिल्म की स्टारकास्ट अनाउंस की गई. 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के साथ परेश रावल, अन्नू कपूर, विजय राज, सीमा पाहवा, असरानी, मनजोत सिंह और अभिषेक बैनर्जी जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे. फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी अनन्या पांडे. टीज़र में अनन्या भी दिखाई देती हैं. सारा बखेड़ा यहीं से खड़ा हुआ. अनन्या पांडे को 'ड्रीम गर्ल 2' में देखकर पब्लिक भड़क गई. लोग कहने लगे कि एक तरफ आयुष्मान हिंदी फिल्मों के नहीं चलने की बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ अपनी फिल्म में अनन्या पांडे को कास्ट कर रहे हैं.

अनन्या पांडे का इससे कनेक्शन ये है कि उनकी पिछली फिल्म 'लाइगर' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. उसे बॉयकॉट करने की भी मांग उठी थी. हालांकि उसकी ज़रूरत नहीं पड़ी. खैर, 'लाइगर' में अनन्या के काम की आलोचना हुई. इस फिल्म से उनका एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें लोग उनके अभिनय का उपहास कर रहे थे. प्लस उनके साथ नेपोटिज़्म वाला टैग भी जुड़ा हुआ है. इन वजहों से दर्शकों का एक तबका अनन्या को नेगेटिव तरीके से ही देखता है. सोशल मीडिया ट्रोलिंग उनके दैनंदिनी का हिस्सा है. 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्टिंग के बाद अनन्या को क्या कहा जा रहा है, हम आपको दिखाते हैं-

एक भाई साब लिखते हैं- 'जब भी निराश करने की बारी आती है, अनन्या मुझे कभी निराश नहीं करतीं. दोबारा पढ़िए.'

प्रियंका ने लिखा- 'प्रोमो ये बोलकर शुरू किया कि बॉलीवुड में मूवीज़ नहीं चल रही हैं. और फिर अनन्या पांडे को कास्ट कर लिया.'

LMAO भाई लिखते हैं- 'जैसे ही अनन्या पांडे स्क्रीन पर आईं आयुष्मान के एक्सप्रेशन बिल्कुल मेरे एक्सप्रेशन जैसे हो गए. वो बहुत ईमानदार लगा.'

द गेम बॉय का कहना है- 'कास्ट अच्छी लग रही है. उम्मीद करता हूं अनन्या इसमें चमकें. क्योंकि वो इस स्टारकास्ट में इकलौती ऐसी एक्टर हैं, जो अकेले जनता का पूरा थिएटर एक्सपीरियंस खराब कर सकती हैं.'

आकाश गिरी लिखते हैं- 'इस फिल्म में अनन्या पांडे का होना, बिरयानी में इलायची का शानदार उदाहरण है.'

इतनी सारी नकारात्मकता सिर्फ फिल्म के अनाउंसमेंट टीज़र को लेकर है. आप उस व्यक्ति के बारे में सोचिए, जिसे अपनी लाइफ में रोज इतनी नफरत का सामना करना पड़ता है. सामना से याद आया, हम अनन्या के मुखपत्र नहीं हैं. आम लोग हैं. जो दूसरों ज़िंदगी को और मुश्किल बनाने में यकीन नहीं रखते. चिल करें और करने दें.

ज्ञान के बाद अब थोड़ी काम की बात भी हो जाए. 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है. जिसे मथुरा में शूट किया गया था. क्योंकि इस फिल्म की कहानी वहीं सेट है. 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज़ डेट 29 जून यानी ईद 2023 घोषित की गई है. 

वीडियो देखें: अनन्या को विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म करने पर इतनी बुरी तरह से ट्रोल क्यों किया जा रहा है?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement