The Lallantop
Advertisement

बिना इजाज़त के रिलीज़ हुई सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री, पिता बोले- हाईकोर्ट जाऊंगा

सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पंजाब कोर्ट में इस डॉक्यूमेंट्री की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए शिकायत दर्ज की थी. मगर उस पर कुछ फैसला आने से पहले ही डॉक्यूमेंट्री को रिलीज़ कर दिया गया

Advertisement
Sidhu Moose Wala bbc
सिद्धू मूसेवाला की 11 जून को बर्थ एनिवर्सरी होती है.
pic
मेघना
11 जून 2025 (Published: 03:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लेट पंजाबी सिंगर Shubhdeep Singh Sidhu यानी Sidhu Moose Wala पर BBC ने दो पार्ट की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. जिसे बिना इजाज़त के 11 जून को रिलीज़ कर दिया गया. सिद्धू के घरवालों ने इस डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने के लिए पंजाब के मनसा कोर्ट में पेटिशन भी दी थी. जिसकी सुनावाई 12 जून को होने वाली थी. मगर इस सुनावाई के होने और किसी भी तरह का फैसला आने से पहले ही BBC World स्टूडियो ने इस डॉक्यूमेंट्री को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया.

11 जून को सिद्धू की बर्थ एनिवर्सरी होती है. इसी मौके पर मूसेवाला परिवार ने सिद्धू के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर सिंगर के तीन नए गाने रिलीज़ किए हैं. इसमें 0008, नील और टेक नोट्स जैसे गाने शामिल हैं. इसी मौके पर BBC ने भी अपनी दो एपिसोड्स की डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की है. जिसमें मूसेवाला के कुछ पुराने दोस्तों, पत्रकारों और पंजाब-दिल्ली के सीनियर पुलिस अधिकारियों के इंटरव्यूज़ भी हैं.

bbc
सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री

BBC की इस डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड का नाम है The Killing Call. जिसमें मूसेवाला की बचपन की बातों को बताया गया है. दूसरे एपिसोड में उनके मर्डर के इवेंट्स पर बातचीत की गई है. बीबीसी का दावा है कि इस डॉक्यूमेंट्री में बहुत सी ऐसी चीज़ों के बारे में खुलासा किया गया है जो अभी तक के इंवेस्टिगेशन में सामने नहीं आया है. वहीं सिद्धू के परिवार वालों का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री से उनके बेटे कि छवि को खतरा हो सकता है. इसलिए उन्होंने इसकी रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

BBC ने इस डॉक्यूमेंट्री के डिस्क्रिप्शन में लिखा है,

''29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई. किराए के बंदूकधारियों ने मिलकर उनकी कार का पीछा किया और उन्हें गोली मार दी. सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया. इसके बाद, गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सार्वजनिक रूप से हत्या की जिम्मेदारी ली. लेकिन लगभग तीन साल बाद भी किसी को दोषी नहीं ठहराया गया.मकसद स्पष्ट नहीं है और बरार अभी भी फरार है. बीबीसी आई इन्वेस्टिगेशन ने सिद्धू के करीबी लोगों से बात की है. उनके स्टारडम को ट्रैक किया. ये जांच की है कि सिद्धू भारत के सबसे खतरनाक आपराधिक नेटवर्क में से एक के साथ कैसे उलझे और उन्हें क्यों निशाना बनाया गया.''

उधर, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि अब वो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तक जाएंगे. 

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला को लेकर लिखी किताब में ऐसा क्या लिखा गया कि पिता ने सीधे FIR करवा दी?

Advertisement