The Lallantop
Advertisement

खुल गया DJ वाले बाबू गाने का राज

लड़की ने डीजे वाले से 25 बार अपना गाना बजाने की रिक्वेस्ट की. मगर वो गाना कौन सा था, आप जानते हैं?

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
सौरभ द्विवेदी
14 दिसंबर 2015 (Updated: 17 जुलाई 2018, 04:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
16 जुलाई, 2015. ये एक आम शाम थी. मगर तब तक ही, जब तक ऐड एजेंसी में काम कर चुकी उस लड़की ने यह बात नहीं कही थी. बात क्या रिक्वेस्ट थी जी. लड़की दिल्ली की थी और उसकी गुजारिश 'डीजे वाले बाबू' नाम के एक आदमी से थी. वो बस इतना चाहती थी कि ये बाबू उसका गाना बजा दे.
डीजे वाला बाबू जो भी था, मगर बीच में एक और आदमी था. जो बाबू से बालम बनना चाहता था. उसने भी लड़की को बोल दिया. हुकुम चला रिक्वेस्ट न कर.
इस वाकये को अब तक लगभग 4 करोड़ लोग देख चुके हैं. आंकड़ों के उस्ताद यहां तक बताते हैं कि लड़की ने डीजे वाले से कुल 25 बार अपना गाना बजाने की रिक्वेस्ट की. और इसके लिए कुल 155 सेकंड का वक्त लिया.
मगर एक सवाल है, जिसका जवाब देश की मीडिया ने, सांसदों ने, लौंडों ने, लफ्फाड़ों ने, किसी ने नहीं मांगा.
https://www.youtube.com/watch?v=OulN7vTDq1I
सवाल ये कि आखिर लड़की किस गाने को बजाने के लिए डीजे वाले बाबू की चिरौरी कर रही थी. मगर आज हम 'दी लल्लनटॉप' लोकतंत्र के प्रहरी आपको पूरा सच बताएंगे.
बादशाह को भाई मानती हैं आस्था
बादशाह को भाई मानती हैं सिंगर आस्था


देखिए पहली बात तो ये कि घटना के वीडियो में 'डीजे वाले बाबू' से रिक्वेस्ट करती एक नहीं, दो लड़कियां नजर आ रही हैं. पहली तो आस्था, जैसा कि ऊपर बताया. और दूसरी एक विदेशी लड़की है. सर्बिया की नताशा स्टैनकोविक. बिग बॉस में भी आ चुकी है. पर कन्फ्यूज न हों. इस बड़े सवाल में नताशा मॉडल है. सिर्फ मटक रही है. असल में आस्था ही गाना बजाने को कह रही है.
और डीजे वाले बाबू को जो गाना बजाना है, वो इस दिन से करीब सात महीने पहले रिलीज हुआ था. इसके बोल थे ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है.’
 हिंदी न्यूज चैनलों की तरह हमने बहुत समय खा लिया. बहुत माहौल बना लिया. अब सीधी बात.
https://www.youtube.com/watch?v=8LZgzAZ2lpQ
जो लड़की गाना बजाने को कह रही है, उसका नाम है आस्था गिल. वो पहले ऐड एजेंसी में काम करती थी. अब फुल टाइम सिंगर है. और वो डीजे से मेरा गाना बजाने को कह रही है. उसके ‘मेरे’ गाने हैं कुल तीन. पहला तो यही. 'डीजे वाले बाबू'. मगर इससे पहले उसके दो गाने और आए हैं. पहला 'फगली' फिल्म में और दूसरा 'खूबसूरत' में. पहले के बोल थे 'छोरा छोरी पार्टी में, ढुप चिक ढुप चिक हो रही से'
. और दूजा 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है
'. आस्था इन्हीं दो गानों को बजाने के लिए कह रही थी.
आस्था गिल
आस्था गिल

गौर करने वाले बताते हैं कि लड़की जिस गाने के लिए रिक्वेस्ट कर रही थी, उस गाने को असल में बाद में 'डीजे वाले बाबू' बन गए आदमी ने ही लिखा. फिल्म थी 'खूबसूरत'. सोनम कपूर पर ये गाना शूट हुआ था.
https://www.youtube.com/watch?v=P5xo7d8jjck अब कुछ क्विक बातें: 1. आस्था गिल इत्तफाकन गाने की दुनिया में आ गईं. असल में वह ऐड वर्ल्ड में करियर बनाना चाहती थीं. 2. आस्था एक बार कॉलेज फेस्ट में गा रही थीं. वहीं रैपर रफ्तार ने उन्हें सुना. फिर साथ गाने का ऑफर दिया और बाकी सब तो अब किस्सा है.
"attachment_3820" align="alignnone" width="400"रियाज और रिहर्सल
रियाज और रिहर्सल

5. आस्था और बादशाह का गाया 'डीजे वाले बाबू' आईट्यून की लिस्ट में 2015 का बेस्ट सॉन्ग चुना गया है. अरसे बाद किसी नॉन-फिल्मी गाने को करोड़ों हिट मिले हैं.
वैसे रिकॉर्ड के लिए बता दें कि आस्था और डीजे वाले बाबू की ये चुहल पहली बार दुनिया के सामने नहीं आई है. उनके पिछले गाने में तो खुद 'डीजे वाले बाबू' डीजे को धमकाते पाए गए हैं. वह कहते हैं. 'दरवाजे को कुंडी मारो, कोई न बच के जाने पाए. डीजे को समझा दो म्यूजिक गलती से भी रूक न जाए.'

पर शायद डीजे अच्छा नहीं था. शोलापुर से नहीं आया होगा.

इसलिए इस बार बादशाह खुद डीजे बन गया. इस मनःस्थिति को कवि इन सुंदर शब्दों में कहता है:
दुनिया रखूं जूतों के नीचे
तू कहे तो बन जाऊं डीजे
दिन रात बजाऊं गाने
हिंदी इंग्लिश नए पुराने
पर फिर बादशाह को लगा कि डीजे वाले को एक और मौका देना चाहिए. इस बार उन्होंने लालच भी दिया. कहा:
डीजे वाले गाना बजा दे, जौन सा बेबी कै री है. बाकी पूरी कर दूंगा मैं, कोई कसर जो रै री है.
कसर तो कोई नहीं बची जी. और अब तो देश को पता भी चल गया कि कौन सा गाना बजना है. इस बार न्यू ईयर भी सबसे ज्यादा इसी गाने को सुनकर हैप्पी होगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement