The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Disha Vakani aka Daya Ben to make her comeback on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah confirms producer Asit Modi

फाइनली, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस आ रही हैं 'दया बेन' उर्फ दिशा वकानी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दया बेन को वापस लाने का वादा किया है.

Advertisement
tmkoc, daya ben, disha vakani,
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन के रोल में दिशा वकानी.
pic
श्वेतांक
31 जुलाई 2023 (Updated: 31 जुलाई 2023, 07:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पिछले कुछ दिनों से गलत वजहों से चर्चा में है. कई एक्टर्स ने ये छोड़ दिया. शो के प्रोड्यूसर Asit Modi पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे. मगर 15 सालों से चल रहे इस शो की व्यूअरशिप पर ज़्यादा फर्क नहीं पड़ा. इन दिनों इस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 15 साल पूरे करने का जश्न चल रहा है. जो 28 जुलाई, 2023 को पूरे हुए. इसी सब के बीच असित मोदी ने कंफर्म किया है कि वो इस सिटकॉम की अहम सदस्य रहीं Disha Vakani को वापस लेकर आएंगे. दिशा, इस शो में दया बेन का रोल करती थीं.

दिशा वकानी ने 10 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करने के बाद 2017 में ये शो छोड़ा था. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं. हालांकि पिछले पांच सालों में कई बार उनकी वापसी की खबरें आईं. मगर दिशा शो की कास्ट का हिस्सा नहीं बनीं. पिछले साल तो ये खबर चल निकली थी कि दया बेन की आवाज़ निकालने की वजह से दिशा को गले का कैंसर हो गया है. शो के डायरेक्टर मलव राजड़ा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस खबर का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि ये बिल्कुल बकवास खबर है. ऐसा कुछ नहीं. दिशा बिल्कुल स्वस्थ हैं.  

ख़ैर, शो में दिशा वकानी की वापसी के संबंध में बात करते हुए 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर ने असित मोदी ने कहा-

"इन 15 सालों की यात्रा के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. एक ऐसी आर्टिस्ट, जिन्हें हम नहीं भूल सकते. वो आर्टिस्ट हैं, दया भाभी उर्फ दिशा वकानी. उन्होंने इतने सालों तक फैन्स को एंटरटेन किया और हमें भी खूब हंसाया. फैन्स उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. मैं आप सबसे वादा करता हूं कि जल्द ही दिशा वकानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस आएंगी."  

पिछले 15 सालों में इस कॉमेडी शो के 3835 एपिसोड्स टीवी पर दिखाए जा चुके हैं. असित मोदी के मुताबिक ये दुनिया का पहला डेली सीरियल है, जो इतने सालों तक चलता रहा है. हालांकि इसका सत्यापन नहीं सका है.

कुछ ही दिनों पहले शो में दया बेन के भाई का रोल करने वाले एक्टर सुंदर लाल ने भी दिशा की वापसी की बात कही थी. उन्होंने संभावना ज़ाहिर की थी कि दिशा वकानी दीवाली तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर वापस आ सकती हैं. अब देखते हैं दिशा वकानी इस शो पर वापस लौटती हैं या नहीं. 

वीडियो: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर Asit Modi पर एक्ट्रेस ने क्या आरोप लगाए?

Advertisement