'आवारापन 2' पर तगड़ा अपडेट, इमरान हाशमी के अपोजिट दिखेंगी दिशा पाटनी
मेकर्स 'आवारापन 2' के गानों पर खूब मेहनत कर रहे हैं, ताकि पहली फिल्म वाला जादू दोहराया जा सके.

Emraan Hashmi स्टारर Awarapan को बॉलीवुड की सबसे सुंदर लव स्टोरीज में से एक माना जाता है. ये फिल्म रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. मगर बाद में ये फिल्म और इसके गाने इतने पॉपुलर हुए कि इसे कल्ट स्टेट्स हासिल हो गया. फैंस की डिमांड पर ही मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. मगर Awarapan 2 को Mohit Suri डायरेक्ट नहीं करेंगे. इस फिल्म को Nitin Kakkar डायरेक्ट करेंगे. जिन्हें ‘फिल्मिस्तान’ और ‘राम सिंह चार्ली’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. ‘आवारापन 2’ को लेकर सबसे बड़ी खबर ये है कि इसमें इमरान के अपोजिट Disha Patani को कास्ट किया गया है.
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया,
"आवारापन की तरह इसका सीक्वल भी एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसे गैंग्स्टर्स की दुनिया में सेट किया गया है. फिल्म पहले पार्ट की फील को बनाए रखती है, लेकिन इस बार रोमांस और इमोशन्स पहले से दोगुने होंगे. इमरान हाशमी फिर से शिवम पंडित का रोल निभाएंगे, जबकि दिशा पाटनी के किरदार की जानकारी फिलहाल छुपाकर रखी गई है."
मुकेश भट्ट और नितिन ने जब दिशा को ये स्क्रिप्ट सुनाई, तो वो काफी प्रभावित हुईं. उन्हें फिल्म का इमोशनल एंगल पसंद आया. इसी कारण उन्होंने फिल्म की कहानी सुनते ही ‘हां’ कह दी. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस वक्त फिल्म के गानों पर काम कर रहे हैं. 'आवारापन' को लोग आजतक याद करते हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण इसके गाने हैं. नितिन और मुकेश 'आवारापन 2' के गानों से भी वही असर डालना चाहते हैं.
फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी, इसकी जानकरी देते हुए सूत्र ने बताया,
"आवारापन को उसकी म्यूजिक के लिए भी जाना जाता है. इसलिए इसका सीक्वल भी एक शानदार म्यूजिक एल्बम के साथ आएगा. इसमें कुछ पुराने गानों को भी शामिल किया जा सकता है. ‘आवारापन 2’ की शूटिंग सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में स्टार्ट होगी. मेकर्स इसे जनवरी तक पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी."
जहां तक ओरिजिनल फिल्म की बात है, उसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. इमरान के अलावा इसमें आशुतोष राणा, श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा, आशीष विद्यार्थी और शाद रंधावा जैसे एक्टर्स नजर आए थे. फिल्म के कुछ हिस्सों को लाहौर में फिल्माया गया था. इसे साऊथ कोरियन फिल्म 'अ बिटरस्वीट लाइफ' का अन-ऑफिशियल रीमेक भी बताया जाता रहा है. फिल्म के गाने प्रीतम ने कम्पोज़ किए थे. इनमें 'तो फिर आओ', 'तेरा मेरा रिश्ता' और 'माहिया' जैसे गाने आज भी खूब सुने और पसंद किए जाते हैं.
वीडियो: इमरान हाशमी बोले, "हिंदी फिल्ममेकर्स गलत जगहों पर पैसे बर्बाद करते हैं"