डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने सलमान खान को 'फिल्म इंडस्ट्री का मसीहा' क्यों कहा?
डायरेक्टर Nikkhil Advani ने बताया, Karan Johar से अनबन होने के बाद Salman Khan ने कॉल किया. कहा, अब से मेरे लिए काम करो.
Advertisement
डायरेक्टर Nikkhil Advani ने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी Shahrukh Khan स्टारर फिल्म Kal Ho Na Ho से की थी. इस फिल्म की अलग लेवल की पॉपुलैरटी है. मगर इसी फिल्म के बाद निखिल अडवाणी और धर्मा प्रोडक्शन के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहे. Karan Johar और निखिल आडवाणी के बीच चीज़ें ठीक नहीं रहीं. निखिल ने हाल ही में बताय जिस वक्त उन्होंने धर्मा को छोड़ा, उसी वक्त Salman Khan ने उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें काम दिया. Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने सलमान खान को लेकर क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-